Gautam Adani की फेवरेट कंपनी के डूबे 2.82 लाख करोड़, निवेशक भी कंगाल
Adani Group News : आंकड़ों को देखें तो अडानी की कंपनी का शेयर 66 फीसदी नीचे आ चुका है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 66 हजार रुपये गिर चुकी होगी.
Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में कुछ दिनों से रिकवरी देखने को मिल रही है, लेकिन एक कंपनी ऐसी है कि जिसके शेयरों में 24 जनवरी के बाद से लगातार गिरावट जारी है. जिन निवेशकों अडानी की इस कंपनी में पैसा लगाया था वो बर्बाद हो रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो अडानी की कंपनी का शेयर 66 फीसदी नीचे आ चुका है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 66 हजार रुपये गिर चुकी होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी की वो कौन सी कंपनी है जो उबरने का नाम ही नहीं ले रही है और अपने साथ निवेशकों को भी डुबाने का काम कर रही है.
11 दिनों में 66 फीसदी डूबी कंपनी
अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों में से कई कंपनियों में रिकवरी देखने को मिल रही है, लेकिन अडानी टोटल गैस के शेयरों में 24 जनवरी के बाद से लगातार गिरावट जारी है. इन 11 दिनों में कंपनी का शेयर कभी हरे निशान पर नहीं दिखा. खास बात तो ये है कि इस कंपनी मतें कभी 10 फीसदी तो कभी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगता हुआ आ रहा है. इन 11 दिनों में कंपनी के शेयर में 66 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. यह नुकसान गौतम अडानी की कंपनी का तो है ही साथ उन रिटेल निवेशकों का भी है जिन्होंने इसमें पैसा लगाया था.
24 जनवरी से 2,500 रुपये ज्यादा कम हुए दाम
24 जनवरी को अडानी टोटल गैस के शेयर का दाम 3,885.45 रुपये प्रति शेयर था. जिसमें लगातार गिरावट आने की वजह से आज 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 1324.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसका मतलब है कि कंपनी के इस शेयर में 2,561 रुपये की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयर में 69.70 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. एक दिन पहले यानी बुधवार को भी लोअर सर्किट लगा था और कंपनी का शेयर 1394.15 रुपये पर बंद हुआ था.
कंपनी को कितना हो चुका है नुकसान
अडानी टोटल गैस के शेयर कमें लगातार गिरावट आने से कंपनी के मार्केट कैप को भी काफी नुकसान हुआ है. आंकड़ों पर बात करें तो 24 जनवरी को मार्केट बंद होने के बाद कंपनी का एमकैप 4,27,325.71 करोड़ रुपये था, जो आज कम होकर 1,45,664.35 करोड़ रुपये रह गया. इसका मतलब है कि कंपनी को एमकैप के लिहाज से 2,81,661.36 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. अगर ओवरऑल देखें तो अडानी ग्रुप की इस कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है.
निवेशकों को कैसे हुआ नुकसान
वहीं दूसरी ओर अडानी टोटल गैस के रिटेल निवेशकों को भी मोटा नुकसान हुआ है. अगर किसी निवेशक के पास अडानी टोटल के 100 शेयर है तो 24 जनवरी को 3,885.45 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से उनकी वैल्यू 3,88,545 रुपये होगी. जोकि आज 1324.45 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,32,445 रुपये रह गई है. इसका मतलब है कि कंपनी के 100 शेयर रखने वाले निवेशकों को इस दौरान 2,56,100 रुपये का नुकसान हो चुका है. आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.