जम्मू कश्मीर: सांसद मियां अल्ताफ ने किया बधाल गांव का दौरा, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, रहस्यमयी बीमारी से अबतक 16 की मौत
नंतनाग-राजोरी संसदीय क्षेत्र से सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने शनिवार 18 जनवरी को बधाल गांव का दौरा किया जहां पिछले डेढ़ महीने में यहां 16लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी मौतें रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हैं. सांसद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही मौत के कारणों को पता चल जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का बधाल गांव इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले डेढ़ महीने में यहां सोलह लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी मौतें रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हैं और मौतों का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बीच अनंतनाग-राजोरी संसदीय क्षेत्र से सांसद (लोकसभा) मियां अल्ताफ अहमद ने शनिवार 18 जनवरी को गांव का दौरा किया.
इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि अचानक ये मौतें किस वजह से हो रही हैं इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही कारण पता चल जाएगा. उन्होंने लोगों से परेशान न होने की अपील की और जांच परभरोसाजताया.
अचानक हो रही मौतों से मचा हड़कंप
दरअसल बधाल गांव में अचानक हो रही मौतों से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में दहशत का माहौल है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. करीब 2 हजार से ज्यादा सैंपल भी लैब भेजे गए लेकिन किसी भी वायरल या संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई. वहीं हाल ही में पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), दिल्ली के विशेषज्ञों की टीमों ने जांच में मदद के लिए गांव का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें
रहस्यमय बीमारी से मरने वालों में बच्चे भी शामिल
राजौरी जिले में रहस्यमय बीमारी से मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. बधाल गांव में बीते साल 7 से 16 दिसंबर 2024 के बीच 2 परिवारों के 9 सदस्यों की मौत हुई थी. इसके बाद 11 जनवरी को मोहम्मद असलम नाम के शख्स के 6 बच्चे बीमार हुए, जिनमें से 4 की मौत हो गई थी. वहीं बीते 12 जनवरी को 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. इन मौतों से कोटरंका उपमंडल के बधाल गांव के निवासियों में दहशत फैल गई है.
प्रभावित परिवारों के तीन घरों को किया गया सील
इस बीच अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के तीन घरों को सील कर दिया है. जबकि उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी देखभाल केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है. अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान चलाया, जिसमें सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात थे. वहीं बधाल के पुलिस अधीक्षक (अभियान) वजाहत हुसैन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो मौत के मामलों की जांच करेगी.