Kolkata Rape Murder Case Live Updates: देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में 24 घंटे की स्ट्राइक
कोलकाता कांड ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. इस कांड के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. उस भयावह घटना के विरोध में आज देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बंद रहेंगी लेकिन इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी. इस कांड के विरोध में कल भी बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हुआ था.
LIVE NEWS & UPDATES
-
CBI को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे में मिली अहम जानकारी
कोलकाता रेप मर्डर केस में सीबीआई को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे कुछ अहम जानकारी मिली है. अभी तक की जांच और फाइंडिंग के आधार पर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सवाल जवाब किए जा रहे हैं.
-
कोलकाता कांड में 30 से 35 लोगों की लिस्ट तैयार
कोलकाता रेप मर्डर कांड में सीबीआई ने 30 से 35 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है. सीबीआई की इस लिस्ट में मृतक के कुछ दोस्त भी शामिल हैं. ये वो दोस्त हैं, जिनके नाम पीड़ित परिवार को CBI ने दिए हैं. CBI अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स को समन कर रही है. CBI के रडार पर अस्पताल के कुछ गार्ड और कोलकाता पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
-
CBI ने 3 दिनों में दर्ज किए 10 से ज्यादा लोगों के बयान
सीबीआई लार्जर कांस्पीरेसी के तहत कोलकाता रेप मर्डर केस की जांच कर रही है. सीबीआई बीते 3 दिनों में 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमे पीड़ित परिवार भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को अलग अलग लीड मिली है.
-
सरकारी-प्राइवेट सभी अस्पतालों में बंद रहेगी OPD
देशव्यापी बंद के दौरान आज सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगी. शनिवार को एम्स में ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी और सर्जरी केवल इमरजेंसी ही हो सकेगी. कुल मिलाकर आज मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली है.
-
डॉक्टरों की क्या है मांग?
-सबसे बड़ी मांग है कि राष्ट्रपति शासन की मांग की गई
-कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज पीड़िता को तत्काल न्याय मिले
-हत्याकांड की जांच के लिए सेंट्रल एजेंसी CBI की नियुक्ति
-डॉक्टरों के लिए बना सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
-सुरक्षा की ऑडिट हो और तत्काल सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हो
-अस्पताल में लगे कैमरा की पूरी रिपोर्ट सामने लाई जाए
-
दिल्ली AIIMS में बंद रहेंगी OPD और OT की सेवाएं
कोलकाता कांड के विरोध में आज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों में भी हड़ताल का ऐलान किया है. एम्स में आज ओपीडी और ओटी की सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, इमरजेंसी सर्विस जारी रहेंगी.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. वहीं, आज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने भी हड़ताल का ऐलान किया है. एम्स में आज ओपीडी और ओटी बंद रहेंगी. इमरजेंसी सर्विस जारी रहेंगी. कोलकाता कांड से पूरे देश में आक्रोश है. इस कांड के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. देशभर के डॉक्टर्स सड़कों पर हैं. कल यानी शुक्रवार को बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हुआ. बंगाल में बीजेपी ने रास्ता रोको आंदोलन किया तो वहीं दोषी को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरीं. वहीं, दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी मार्च निकाला. एसयूसीआई ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया था. इससे जुड़े अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहिए….
Published On - Aug 17,2024 7:18 AM