16 घंटे बाद फिर जेल की चारदीवारी में मुख्तार, मेडिकल कॉलेज से हुआ डिस्चार्ज

16 घंटे बाद फिर जेल की चारदीवारी में मुख्तार, मेडिकल कॉलेज से हुआ डिस्चार्ज

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को करीब 16 घंटे के इलाज के बाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज ने मुख्तार का हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि मुख्तार अंसारी की हालत अब स्थिर है.

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को करीब 16 घंटे के इलाज के बाद फिर से जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मुख्तार अंसारी का हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि मुख्तार की हालत पहले से काफी बेहतर है. मुख्तार को पेट दर्द और टॉयलेट पास न होने की समस्या थी. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मुख्तार के स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है. डॉक्टरों का यह पैनल अब जेल में ही मुख्तार के स्वास्थ्य पर नजर रखेगा.मुख्तार इन डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा.

बता दें कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को सोमवार देर रात 3 बज कर 55 मिनट पर पहले बांदा जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुख्तार को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मुख्तार की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज ने ICU वार्ड में वेंटिलेटर पर भर्ती कर मुख्तार का इलाज शुरू किया. डॉक्टरों की एक टीम बराबर मुख्तार की देख-रेख में लगी रही.

खबर अपडेट की जा रही है.