गड्ढे ही गड्ढे कर दिए…नेहरू-इंदिरा का जिक्र कर कांग्रेस पर बरसे मोदी, 5 Points

गड्ढे ही गड्ढे कर दिए…नेहरू-इंदिरा का जिक्र कर कांग्रेस पर बरसे मोदी, 5 Points

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार से इतर गुरुवार को राज्यसभा में कुछ अलग ही अंदाज में कांग्रेस और गांधी परिवार को सवालों में घेरा है. यहां पढ़िए 5 बड़े पॉइंट्स...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में भाषण दे रहे थे इस दौरान उनके तेवर कल के लोकसभा के भाषण से कुछ अलग दिखे. पीएम मोदी ने आज अपने मजाकियां अंदाज में कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा और तंज किए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके भाषण और गांधी परिवार पर कई सवाल खड़े किए. पीएम मोदी ने गांधी परिवार से पूछा है कि आखिर वह नेहरू सरनेम इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं?

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार पर राज्यों में जनता की चुनी हुई सरकारों को गिराने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया और पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी. पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे बनाए हैं. यहां पढ़िए पीएम मोदी के कांग्रेस पर 5 वार-

  1. पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया पर अपने सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘ये (कांग्रेस पार्टी) विज्ञान और तकनीक के विरोधी लोग हैं. ये हमारे वैज्ञानिकों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इनको देश की चिंता नहीं है. इनको अपनी राजनीतिक उठा-पटक की चिंता रहती है. डिजिटल लेनदेन में देश आज दुनिया का लीडर बना हुआ है. Digital India की सफलता ने आज पूरी दुनिया को प्रभावित किया है.’
  2. पीएम मोदी ने गांधी परिवार से पूछा की आखिर नेहरू सरनेम लिखने में उन्हें क्या दिक्कत है. पीएम ने कहा, ‘अखबारों में मैंने पढ़ा था कि 600 के करीब योजनाएं गांधी-नेहरू के नाम से हैं. मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है. आखिर क्या शर्मिंदगी है? इतना महान व्यक्तित्व परिवार को मंजूर नहीं है. ये हमसे हिसाब मांगते हैं. यह सदियों पुराना देश. जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ देश है, यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है.’
  3. पीएम मोदी ने राज्य सरकारों को गिराने पर भी कांग्रेस को निशाना साधा है. पीएम ने कहा, ‘ जो आज विपक्ष में बैठे हैं उन्होंने राज्यों के अधिकारों की धज्जियां उड़ा दी थीं, वो कौन पार्टी थी, जिसने अनुच्छेद-356 का सबसे ज्यादा दुरूपयोग किया, 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. एक प्रधानमंत्री ने तो 50 बार उपयोग किया…वो थीं श्रीमती इंदिरा गांधी.’
  4. पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘दशकों तक हमारे आदिवासी भाई-बहन विकास से वंचित रहे. अगर कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के प्रति समर्पण भाव से काम किया होता तो आज हमें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनी, तो पहली बार आदिवासी कल्याण के लिए मंत्रालय बनाया गया.’
  5. 60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे… जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे… तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे. 60 साल कांग्रेस के परिवार ने 2014 में आने के बाद देखा उन्होंने गड्ढे ही गड्ढे खोद रखे थे. समस्याओं का समाधान करना इनका काम था लेकिन देश की जनता समस्याओं से जूझ रही थी. 6 दशक कांग्रेस ने बर्बाद कर दिए.’