दीवार फांद शाहरुख खान के घर घुसा ‘पठान,’ आखिर मकसद क्या?

दीवार फांद शाहरुख खान के घर घुसा ‘पठान,’ आखिर मकसद क्या?

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत में दो अनजान शख्स ने घुसपैठ कर दी. दोनों शख्स गुजरात के रहने वाले हैं और एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों का ऐसा कहना है कि वे शाहरुख खान के फैन हैं और उनसे मिलने आए हैं. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है.

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत में घुसे दो अज्ञात शख्स को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. अब इन दोनों के बारे में और जानकारी भी सामने आ गई है. घर में घुसे दोनों शख्स का नाम साहिल पठान और रामस्वरूप कुशवाहा है. मतलब बॉलीवुड के पठान के घर पर बहरूपिया ‘पठान’ घुस आया और किसी को भनक भी नहीं लगी. दोनों शख्स गुजरात के रहने वाले हैं. पुलिस ने फिलहाल दोनों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें एक दिन की हिरासत में भेजा है.

मुंबई पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी गुजरात के भरूच के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी एक दूसरे को जानते हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों साथ में बुधवार की रात 12 बजे के करीब गुजरात से मुंबई आए थे. बुधवार की ही रात को कम्पाउंड में उन्हें मन्नत में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया था. प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने इतना ही बताया है कि वो शाहरुख के फैन हैं और उनसे मिलने के लिए अंदर घुसे थे. लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

ये भी पढ़ें- साउथ की इस फिल्म से भी आगे निकले किंग खान, हैरान कर देगी पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

मामले की जांच कर रही पुलिस

मुंबई पुलिस ने कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि आरोपी कैसे मुंबई पहुंचे. मुंबई आने के बाद किस-किस से मिले, किन लोगों से फोन पर बात की. उनसे पूछताछ के दौरान ये भी पूछा गया कि क्या उनका इरादा सिर्फ शाहरुख से मिलना था या वे किसी और मकसद से आए थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और CDR(कॉल डिटेल रिकॉर्ड) चेक किया जा रहा है. इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपियों को एक दिन की रिमांड में भेजा है.

ये भी पढ़ें- स्टारडम हावी हो गया, मैं भटक गया था! पत्नी को धोखा देने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मानी गलती

तीसरी मंजिल तक पहुंच गए अंजान शख्स

बता दें कि देर शाम दोनों लोग मन्नत के बैक गेट से अंदर घुसे. दोनों ने दीवार फांदकर मन्नत में घुसपैठ की. आरोपियों ने आसपास काफी गंदगी भी फैलाई और बंगले की तीसरी मंजिल तक जा पहुंचे. जब सिक्योरिटी स्टाफ की नजर पड़ी तो दोनों को धर दबोचा गया. सिक्योरिटी ने दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है. वैसे जिस समय ये दोनों अनजान शख्स मन्नत के अंदर घुसे शाहरुख खान घर पर मौजूद नहीं थे. देर रात करीब 3-4 बजे शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग करके वापस घर लौटे.