अस्वस्थ और लाचार…नीतीश कुमार का फायदा उठा रहे चार लोग, तेजस्वी यादव ने किया तंज

अस्वस्थ और लाचार…नीतीश कुमार का फायदा उठा रहे चार लोग, तेजस्वी यादव ने किया तंज

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तो मंत्रियों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा भी नहीं कि पता नहीं वो कब, कहां और क्या बोल दें? उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे चार लोग मुख्यमंत्री को चला रहे हैं.

बिहार में इन दिनों जेडीयू और आरजेडी के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इस पोस्ट में उन्होंने नीतीश के कई बयानों का भी जिक्र किया और लिख कि महीनों बाद अधिकारियों ने इनको बोलना सिखाया, इतना रटाया फिर भी नीतीश कुमार ने वही बोला जो बोलना था.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निजी हमला किया है. उन्होंने एक बार फिर उनकी खराब सेहत का हवाला दिया है. इससे पहले उन्होंने सीएम पद छोड़ने की सलाह दी थी और कहा था कि सीएम नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं.