अंतरिक्ष से ऐसी भयानक तस्वीर आपने कभी नहीं देखी होगी, हिंद महासागर की ओर बढ़ रहा ‘फ्रेडी’

अंतरिक्ष से ऐसी भयानक तस्वीर आपने कभी नहीं देखी होगी, हिंद महासागर की ओर बढ़ रहा ‘फ्रेडी’

साइक्लोन फ्रेडी बहुत तेजी से हिंद महासागर की ओर बढ़ रहा है. अगर इसकी ऐसी ही रफ्तार रही तो ये आज शाम तक ये हिट कर देगा. मॉरीशस में इसको लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

बचपन में बहुत से ऐसे सवाल थे जिसके जवाब कभी मिल नहीं पाए. हम हमेशा सोचते थे कि आसमान के अंदर क्या होता है? समुद्र कितना गहरा होता है? चांद,तारे की कहानियां खूब सुनी थी. अब जानकार हैरानी होती है कि जमीन के अंदर और आसमान में इतने सारी घटनाएं घट रही हैं जिन्हें समझना बेहद मुश्किल है. ष्णकटिबंधीय चक्रवात चेनेसो (Tropical Cyclone Cheneso) ने मेडागास्कर को तबाह करने के दो सप्ताह बाद एक और शक्तिशाली साइक्लोन हिंद महासागर से टकराने जा रहा है.

साइक्लोन फ्रेडी दुरंतों की रफ्तार से हिंद महासागर की तरफ बढ़ता आ रहा है. आज इसके टकराने की संभावना नजर आ रही है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ने सैटेलाइट से इसकी तस्वीरें कैद की है. इसका विकराल रूप कैमरे की कैद हुआ है. उष्णकटिबंधीय चक्रवात फ्रेडी (Tropical Cyclone Freddy) भयंकर गुस्से में नजर आ रहा है. फ्रेडी की रफ्तार 120kmph है. यानी की जितनी रफ्तार में राजधानी और शताब्दी ट्रेनें दौड़ती हैं. हालांकि अब इनकी रफ्तार बढ़ाकर 150kmph कर दी गई है.

मॉरीशस के लिए खतरा

चक्रवात फ्रेडी के कारण तूफान सीधे तौर पर मॉरीशस के लिए खतरा पैदा कर दिया. फ्रेडी के विकराल रूप को देखते हुए देश में उड़ानें बंद कर दी हैं और अपने स्टॉक एक्सचेंज को बंद कर दिया है. चक्रवात हिंद महासागर में द्वीपों की ओर बढ़ रहा है क्योंकि मेडागास्कर के चार क्षेत्रों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की भविष्यवाणी की गई है. स्पेस स्टेशन से लिया गया वीडियो दिखा रहा है कि फ्रेडी का रूप कितना भयावह दिख रहा है. ये मेडागास्कर के पूर्व में हिंद महासागर के ऊपर स्थित है. चक्रवात के 21 फरवरी को मेडागास्कर से टकराने की संभावना है.

बेहद शक्तिशाली है ये चक्रवात

मेडागास्कर द्वीप के अधिकारी मॉरीशस से लगभग 1,130 किमी पश्चिम में अफ्रीका के तट की ओर मंगलवार शाम तक पूर्व में महानोरो और दक्षिण-पूर्व में मनकारा के बीच फ्रेडी की सीधी टक्कर की उम्मीद कर रहे थे. चक्रवात को ‘तीव्र उष्णकटिबंधीय चक्रवात’ और ‘विशेष रूप से शक्तिशाली और कॉम्पैक्ट उष्णकटिबंधीय प्रणाली के रूप में वर्णित किया गया है. जो इसके केंद्र के पास अत्यधिक हवाएं पैदा करता है. रीयूनियन में संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय मौसम अवलोकन केंद्र ने कहा कि फ्रेडी दो सप्ताह पहले इंडोनेशिया के पास बना था.