दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, दो दिन में बढ़ेगी गर्मी; बंगाल-झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, दो दिन में बढ़ेगी गर्मी; बंगाल-झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. पूर्वी भारत में भारी बारिश और तूफान की आशंका है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है.

देशभर में पिछले कई महीनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी तेज धूप तो, कभी बारिश तो कभी आसमान में बादल छा जाते हैं. दिल्ली एनसीआर में दोपहर में तेज धूप से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. लोगों को दिन में गर्मी की वजह से पसीना आ रहा है. वहीं पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फबारी जारी है. हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मैदानी इलाकों में बादल देखने को मिल रहे हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.

मौसम विभाग अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने और बाद के 3-4 दिनों के दौरान लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने और बाद के 2 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की संभावना नहीं है. 22 से 25 मार्च के दौरान गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी

दिल्ली समेत एनसीआर में गर्मी का असर बढ़ने लगा है. दोपहर में तेज धूप हो रही है. दिल्ली में सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है. दिन में गर्मी से पसीना निकलने लगा है. आज मौसम विभाग ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दिन में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं हवाओं की गति कमजोर हो सकती है. 22 से 26 मार्च तक आसमान साफ रहेगा. इसकी वजह से अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

यूपी में भी बाद बदलेगा मौसम

यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ ही आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि ये आने वाले दिनो में आसमान साफ हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अलग-अलग गति से हवाएं चल सकती है. पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जबकि पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

बंगाल- झारखंड के लिए अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा में गंगा के मैदानी इलाके में अलग-अलग जगहों पर तूफानी हवाएं 50-60 किमी प्रति घंटे की गति के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. तेज हवाओं के साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है.

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

तेज हवाओं के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक उत्तराखंड, विदर्भ, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने का अनुमान हैं. वहीं गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और उमस भरी स्थिति बनी रहने की संभावना है. उत्तरी ओडिशा तट और उसके आस-पास 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ तूफानी बारिश की संभावना जताई है.