आज की ताजा खबर LIVE: EVM पर बीजेपी को क्यों लगती है मिर्ची? भूपेश बघेल ने पूछा

आज की ताजा खबर LIVE: EVM पर बीजेपी को क्यों लगती है मिर्ची? भूपेश बघेल ने पूछा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 का पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में श्याम नगर के एसएचओ मनीष गुप्ता और बीट कांस्टेबल महेश निलंबित किए गए. राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे जयपुर एयरपोर्ट से […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 Dec 2023 06:03 PM (IST)

    EVM पर बीजेपी को क्यों लगती है मिर्ची? भूपेश बघेल ने पूछा

    छत्तीसगढ़ के रायपुर में कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जैसे ही EVM के बारे में कुछ भी बोलो भाजपा को बड़ी जोर से मिर्ची लगती है. इतनी जोर से मिर्ची क्यों लगती है? कुछ न कुछ तो कारण होगा.”

  • 07 Dec 2023 05:10 PM (IST)

    पीएम मोदी से मिलने PMO पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं. वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात में अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे. इसके साथ-साथ मंत्रिमंडल समेत लोकसभा चुनाव की तैयारियां और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है.

  • 07 Dec 2023 04:54 PM (IST)

    बीजेपी ने जारी किया व्हिप, कहा- कल लोकसभा में मौजूद रहें सभी सांसद

    बीजेपी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 8 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के लिए एक लाइन व्हिप जारी किया है क्योंकि कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा की जाएगी और सरकार के रुख का समर्थन किया जाएगा.

  • 07 Dec 2023 04:37 PM (IST)

    श्रीनगरः आतंकी हमले में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर ने तोड़ा दम

    श्रीनगर के ईदगाह में आतंकवादी हमले में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी ने गुरुवार को एम्स नई दिल्ली में दम तोड़ दिया. यह जानकारी डॉ. रीमा दादा ने दी है, जोकि मीडिया सेल की प्रमुख हैं.

  • 07 Dec 2023 04:05 PM (IST)

    चेन्नई के बाढ़ प्रभावित इलाके का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया हवाई सर्वे

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई और उसके आसपास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ भी बैठक की और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की.

  • 07 Dec 2023 03:25 PM (IST)

    अगर अनुच्छेद 370 पर पीडीपी जाने चाहती है कोर्ट तो जरूर जाए- उमर अब्दुल्ला

    अनुच्छेद 370 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा ने कहा कि मामला अदालत में है. 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में लाए गए बदलावों के खिलाफ जब हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो पीडीपी चुप रही. हमारा मामला पहले से ही अदालत में है. अगर पीडीपी अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहती है तो वे निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं.'

  • 07 Dec 2023 02:42 PM (IST)

    महुआ मोइत्रा मामला: कल पेश हो सकती है एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट

    महुआ मोइत्रा मामले में एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट कल लोकसभा में पेश की जा सकती है.

  • 07 Dec 2023 01:59 PM (IST)

    बिहार का DNA पूरी दुनिया के DNA से अच्छा है: अश्विनी कुमार चौबे

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बिहार के DNA वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार का DNA पूरी दुनिया के DNA से अच्छा है वो जिस प्रकार के DNA की बात कर रहे हैं, उनका ही DNA वैसा है. कांग्रेस के लोग बिहार और वहां के विशिष्ट जाति समूह को कुर्मी कहा है ये दुर्भाग्य है, कांग्रेस के लोग इसी प्रकार से गंदे वातावरण पैदा करते हैं. एक मुख्यमंत्री के द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय बात बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इनको शर्म आनी चाहिए और इस चीज पर नीतीश कुमार जी चुप बैठे हुए हैं.

  • 07 Dec 2023 01:34 PM (IST)

    तेलंगाना: रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री तो भट्टी विक्रमार्क डिप्टी CM बने

    रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. भट्टी विक्रमार्क उपमुख्यमंत्री बने.

  • 07 Dec 2023 01:11 PM (IST)

    राजस्थान: बाबा बालकनाथ ने भी दिया लोकसभा से इस्तीफा

    बाबा बालकनाथ ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लोकसभा स्पीकर से मिले. बाबा बालकनाथ राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.

  • 07 Dec 2023 12:51 PM (IST)

    चक्रवात मिचौंग: केंद्र ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को दिया फंड

    चक्रवात मिचौंग से प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लिए केंद्र सरकार ने मदद जारी की है. तमिलनाडु को 450 करोड़ तो आंध्र प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी.

  • 07 Dec 2023 12:27 PM (IST)

    सिंधिया ने मांगा नड्डा से समय, शाम को हो सकती है मुलाकात

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है. शाम 7 बजे के बाद दोनों की मुलाकात हो सकती है.

  • 07 Dec 2023 12:05 PM (IST)

    वसुंधरा राजे ने मांगा नड्डा से मिलने का समय

    वसुंधरा राजे ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है. दोपहर बाद कभी भी मुलाकात हो सकती है. वसुंधरा कल रात ही जयपुर से दिल्ली आई हैं.

  • 07 Dec 2023 11:49 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए, गृह मंत्री ने तारीख नहीं बताई: फारुख अब्दुल्ला

    गृह मंत्री अमित शाह के PoK वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि सवाल है कि पहले चुनाव हो. उन्होंने कहा था कि वे तारीखें बताएंगे लेकिन अभिभाषण खत्म होने के बाद उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई, हमारी मांग है चुनाव होने चाहिए.

  • 07 Dec 2023 11:13 AM (IST)

    सरकार रिपीट करने का BJP का रिकॉर्ड 58 फीसदी: मोदी

    बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की राज्यों में सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड 58 फीसदी है जबकि कांग्रेस का केवल 18 फीसदी ही है. ये सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है अकेले मोदी की नहीं.

  • 07 Dec 2023 10:24 AM (IST)

    मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत? पुनर्विचार याचिका पर SC में 11 दिसंबर को सुनवाई

    दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि इस याचिका को सुना जाए या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द कर दी थी.

  • 07 Dec 2023 10:11 AM (IST)

    आज दिल्ली आएंगे CM योगी, BJP नेतृत्व से होगी मुलाकात

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर में दिल्ली आएंगे. उनकी बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात होगी.

  • 07 Dec 2023 09:52 AM (IST)

    BJP की संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी का हुआ स्वागत

    संसद भवन में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ है.

  • 07 Dec 2023 09:43 AM (IST)

    हैदराबाद पहुंचे सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी, रेवंत रेड्डी ने किया स्वागत

    सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैदराबाद पहुंच गए हैं. रेवंत रेड्डी ने उनका स्वागत किया है. आज रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

  • 07 Dec 2023 09:31 AM (IST)

    बीजेपी की संसदीय दल की बैठक, नड्डा और शाह पहुंचे

    संसद भवन में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता बैठक के लिए पहुंच गए हैं.

  • 07 Dec 2023 09:07 AM (IST)

    रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह: सोनिया-राहुल-प्रियंका रवाना

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैदराबाद में रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं.

  • 07 Dec 2023 08:12 AM (IST)

    ओडिशा: कटक स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, काबू पाया गया

    ओडिशा के कटक स्टेशन पर आज सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

  • 07 Dec 2023 08:03 AM (IST)

    मध्य प्रदेश: आज श्योपुर जाएंगे शिवराज सिंह चौहान

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर जाएंगे. वो कल छिंदवाड़ा गए थे. श्योपुर में भी भाजपा की एक भी सीट पर जीत नहीं हुई. छिंदवाड़ा की भी सातों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.

  • 07 Dec 2023 07:16 AM (IST)

    आज BJP संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी का होगा सम्मान

    शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. तीन राज्यों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान होगा. मीटिंग में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे.

  • 07 Dec 2023 06:26 AM (IST)

    असम के गुवाहाटी में आज सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप

    असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

  • 07 Dec 2023 05:41 AM (IST)

    दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेनों की सेवाएं की रद्द

    दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेनों की सेवाएं की रद्द

  • 07 Dec 2023 05:38 AM (IST)

    छठी एनएसए-स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मॉरीशस पहुंचे अजीत डोभाल

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की छठी एनएसए-स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मॉरीशस पहुंचे: भारतीय उच्चायोग, मॉरीशस

  • 07 Dec 2023 12:25 AM (IST)

    दिल्ली पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे

    राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं.

  • 07 Dec 2023 12:16 AM (IST)

    सुखदेव सिंह की पत्नी ने लगाए बड़े आरोप

    राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. उनके समर्थकों ने आंदोलन खत्म कर दिया है. वहीं सुखदेव की पत्नी ने बड़े आरोप लगाए हैं, जिसकी आंच अशोक गहलोत तक पहुंच गई है. दोनों आरोपी शूटरों पर UAPA के तहत केस दर्ज हुआ है.

  • 07 Dec 2023 12:06 AM (IST)

    पैतृक गांव हनुमानगढ़ में आज होगा गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार

    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ में किया जाएगा. उससे पहले रात में ही उनका पोस्टमार्टम होगा. बताया गया है कि पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. आज सुबह 7 बजे गोगोमेड़ी का शव उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ के के लिए रवाना होगा. यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • 07 Dec 2023 12:05 AM (IST)

    आकस्मिक मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर: NCRB के आंकड़े

    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार 2022 में आकस्मिक मौतों की सबसे अधिक दर छत्तीसगढ़ में दर्ज की गई. एनसीआरबी द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार 28 राज्यों में से आकस्मिक मौतों की सबसे अधिक दर छत्तीसगढ़ (56.4) में दर्ज की गई. इसके बाद हरियाणा (53.5) और महाराष्ट्र (53.0) में दर्ज की गई. आकस्मिक मृत्यु की राष्ट्रीय दर एक लाख आबादी पर 31.2 है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 का पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में श्याम नगर के एसएचओ मनीष गुप्ता और बीट कांस्टेबल महेश निलंबित किए गए. राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. वसुंधरा राजे ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का वक्त मांगा था. आज सुबह मुलाकात हो सकती है. गोगामेड़ी मर्डर में FIR में UAPA लगाया गया. वहीं सुरक्षा नहीं देने पर सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी की लापरवाही का एफआईआर में जिक्र किया गया है.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Dec 07,2023 12:04 AM