हरियाणा में BJP लगाएगी हैट्रिक! अमित शाह ने संभाली कमान, आज करेंगे बैठक
हरियाणा बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, विप्लव देव, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी.
हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कवायद शुरू कर दी है. आज पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, विप्लव देव, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी.
दरअसल बीजेपी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंचकुला में एक बैठक करेंगे.
तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य
बीजेपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक विधानसभा चुनाव और उसकी रणनीति को लेकर राज्य स्तर पर पार्टी की बैठकें की जा रही हैं. बीजेपी नेताओं की कहना है कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ बीजेपी मजबूती से आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस का झूठ उजागर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाकर हैट्रिक लगाएगी. रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने और कांग्रेस के झूठ और कुशासन को उजागर करने के लिए लोगों तक पहुंचने का निर्देश दिया.
अमित शाह के दौरे की तैयारी
धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री सैनी, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और पार्टी के वरिष्ठ नेता बिप्लब कुमार देब के साथ रोहतक में एक पार्टी कार्यक्रम को संबोधित किया. बीजेपी ने कहा कि उसने पंचकुला बैठक के लिए अमित शाह के दौरे की तैयारी शुरू कर दी है.
कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार
बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकुला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि बैठक की सफलता के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं.