Apple और Google ने मिलाया हाथ, दोनों मिलकर रखेंगे आपकी सेफ्टी का ख्याल
Airtag Tracker: कई मामले सामने आए हैं जिसमें एयरटैग जैसे डिवाइस से लोगों को ट्रैक किया गया है. हालांकि अब एपल और गूगल ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्लानिंग कर रहे हैं. आइए देखते हैं कि लोगों पर नजर रखने वालों के खिलाफ दोनों कंपनी क्या करेगी.
Airtag Misuse: एपल एयरटैग एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल कुछ यूजर्स लोगों पर नजर रखने के लिए करते हैं. एपल के डिवाइस से कई बार लोगों का पीछा भी किया जा चुका है. अमेरिकी टेक कंपनी के लिए यह एक बड़ी परेशानी है क्योंकि एयरटैग को बिना इजाजत के लोगों को ट्रैक करने के लिए नहीं बनाया गया है. कुछ लोग ऐसे डिवाइस का धड़ल्ले से गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे निपटने के लिए एपल और गूगल दोनों साथ आए हैं. कुछ नए नियम लाए गए हैं ताकि ब्लूटूथ के जरिए लोकेशन का पता लगाने वाले डिवाइस के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.
नए नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि ब्लूटूथ से लोकेशन ट्रैक करने वाले डिवाइस एपल और एंड्रॉयड डिवाइस के साथ ठीक से काम कर सकें. इसका मतलब यह है कि अगर कोई बिना इजाजत के किसी का पीछा करने की कोशिश करता है तो एपल iOS और एंड्रॉयड डिवाइस यूजर को अलर्ट भेजेगा कि उसे फॉलो किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- घर बैठे जानें मौसम का हाल, ऐसे मिलेगी तूफान और बारिश की जानकारी
ये कंपनियों का भी मिला साथ
सैमसंग, टाइल, यूफी सिक्योरिटी और पेबलबी जैसी कंपनियों ने भी नए नियमों पर हामी भरी है. ये कंपनियां भी लोगों को डिवाइस की ट्रैकिंग से बचाने के लिए इन नियमों का पालन करेंगी. बता दें कि ब्लूटूथ लोकेशन-ट्रैकिंग डिवाइस को लोगों की पर्सनल चीजों, जैसे- चाबियां, पर्स, सामान या दूसरी चीजों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है.
ऐसे रखते हैं लोगों पर नजर
हालांकि, ऐसे कई मामले देखे गए हैं जब इन डिवाइस का गलत इस्तेमाल किया गया. कुछ लोगों ने एपल एयरटैग जैसे लोकेशन-ट्रैकिंग डिवाइस का इस्तेमाल एक्स-पार्टनर, दोस्तों और परिवार के सदस्यों पर नजर रखने के लिए किया. ज्यादातर मामलों में एयरटैग को एक बैग या कार में रखा जाता है, ताकि पल-पल की लोकेशन मिलती रहे.
यूजर्स को मिलेगी सेफ्टी
एपल और गूगल का साथ आना यूजर्स की सेफ्टी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इससे लोगों को ट्रैक करने वालों की कोशिश नाकाम होगी. दोनों कंपनियां मिलकर गैजेट्स को सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए पेश करने की कोशिश करेंगी, ताकि उनका इस्तेमाल सही मकसद के लिए किया जा सके.
यह भी पढ़ें- सस्ते मिलेंगे ये 5G फोन, कीमत 11,500 से भी कम