चुनाव ही नहीं, हमेशा जनता के बीच रहें…MP के विधायक-सांसदों को PM मोदी की नसीहत

चुनाव ही नहीं, हमेशा जनता के बीच रहें…MP के विधायक-सांसदों को PM मोदी की नसीहत

विधायक और सांसदों से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने छतरपुर में श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी, जिसमें कैंसर अस्पताल भी शामिल होगा. वहीं सोमवार यानी आज सुबह उनका भोपाल में दो दिवसीय 'एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायकों औ सांसदों से रविवार को रात्रि भोज पर बातचीत की और उनके साथ लगभग तीन घंटे से अधिक समय बिताया. बैठक में मौजूद विधायकों और सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी की बात सुनी और उनसे सवाल भी किए. पीएम ने विधायकों और सांसदों को अच्छा जनप्रतिनिधि बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि हमेशा जनता के बीच रहें.

पीएम ने नसीहत दी कि जनता के सेवक बनके काम करें, मालिक बनकर नहीं. सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाना और योजनाओं के बारे में जनता को बताना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है.

काम पर पीएम मोदी ने की चर्चा

दरअसल पीएम मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायकों, सांसदों और अपनी पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ रात्रि भोज पर बातचीत की. एक विधायक ने बताया कि कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. उन्होंने सिर्फ यह जानने के लिए हमसे बात की कि हम कैसे काम कर रहे हैं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बैठक शाम करीब छह बजे यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा तथा प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा के साथ बैठे और वहीं से उनसे बातचीत की.

200 से अधिक जनप्रतिनिधि शामिल

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 163 बीजेपी विधायकों, 37 लोकसभा और राज्यसभा सांसदों और पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं सहित 200 से अधिक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. विधायक ने बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी इसी तरह की बैठक की थी. वहां प्रधानमंत्री बीजेपी विधायकों की टेबल पर गए थे और उनसे बातचीत की थी.

‘एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने छतरपुर में श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी, जिसमें कैंसर अस्पताल भी शामिल होगा. सोमवार यानी आज सुबह उनका भोपाल में दो दिवसीय ‘एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है.