सनातन धर्म तलवार के बल पर दुनिया में आगे नहीं बढ़ा बल्की….प्रयागराज में बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ 2025 को देखने का अवसर मिला, पौष पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि यह सदी भारत की सदी है. सीएम ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा की दिव्य और भव्य रूप दुनिया देख रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले लोगों की संख्या पर प्रकाश डाला, साथ ही महाकुंभ 2025 को देखने का मौका मिलने पर आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ 2025 को देखने का अवसर मिला, पौष पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि यह सदी भारत की सदी है. सीएम ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा की दिव्य और भव्य रूप दुनिया देख रही है. यहां से निकला संदेश पूरी दुनिया के लिए भी भव्य होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
‘सनातन धर्म की संस्कृति दुनिया के अंदर पहुंची’
सीएम योगी ने कहा कि भारत की सनातन धर्म की संस्कृति दुनिया के अंदर पहुंची, तलवार के बल पर नहीं, अपने सद्भाव के उद्देश्य के माध्यम से पहुंची. उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया के तमाम देशों में आप जाएंगे जहां भी सनातन धर्म पहुंचा है, भारत की सनातन संस्कृति पहुंची है, वहां पर उन्होंने अपने कार्य और व्यवहार से, वहां पर भारत के मूल्यों और आदर्शों ने वहां से समुदाय को अपनी ओर आकर्षित किया है.
संगम नगरी प्रयागराज में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित विराट संत सम्मेलन में…@VHPDigital https://t.co/SPXJfetu1Q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2025
‘महाकुंभ एकता को बढ़ावा देने वाला आध्यात्मिक आयोजन’
लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि महाकुंभ एकता को बढ़ावा देने वाला आध्यात्मिक आयोजन है, जहां दुनिया भर से आए लोगों का स्वागत किया जाता है. भोजन और आश्रय की सभी जरूरतों को भरपूर आशीर्वाद और प्रसाद के साथ पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा कि एक साथ बैठना सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि एक आध्यात्मिक जुड़ाव है, जहां सभी संत भाई-बहनों की तरह आते हैं और भेदभाव को पार करते हैं.
‘अपने रहर संकल्प को पूरा कर रही VHP’
सीएम योगी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का अभिनंदन इस प्रकार के विराट संत सम्मेलन को अंजाम देने के लिए. 1980 के बाद जब भी कुंभ और महाकुंभ का आयोजन हुआ, उसमें वीएचपी ने जो भी संकल्प लिया, वो संकल्प एक एक करके पूरे हो रहे है. उन्होंने कहा कि पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर बना, राम चंद्र भूमि पर 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ. 2016 में कुल दो लाख के आस पास लोग दर्शन करने गए थे और 2024 में तो 15 करोड़ दर्शनार्थी वहां पहुंचे.
यह ताकत है सनातन धर्म की और यही ताकत है हमारे पूज्य संतों की…
यहां कोई जाति, कोई पंथ व संप्रदाय और नाम नहीं पूछता है… pic.twitter.com/KEojOQk4Ae
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म एक विराट वृक्ष है, किसी झाड़ी से उसकी तुलना नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का एक ही संदेश, एकता से अखंड रहेगा यह देश. अयोध्या की तरह जो आपकी तमन्ना है वो साकार होना ही होना है.