देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का ऐसे भर रहा खजाना, 2.32 ट्रिलियन पहुंचा प्रीमियम कलेक्शन
एलआईसी के बाद जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रीमियम डिपॉजिट किया है उसमें एचडीएफसी लाइफ की हिस्सेदारी 18.83 फीसदी, एसबीआई लाइफ 16.22 फीसदी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 12.55 फीसदी के साथ शामिल हैं.
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के खजाने में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते वित्त वर्ष एलआईसी के प्रीमियम डिपॉजिट में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद कुल प्रिमियम 1.99 ट्रिलियन रुपये ये 2.32 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच गई. प्रीमियम कलेक्शन के मामले में एलआईसी की मार्च 2023 तक बाजार हिस्सेदारी 62.58 फीसदी है. इस कंपनी के सामने कोई इंश्योरेंस कंपनी कहीं नहीं है.
प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों का हाल
लाइफ इंयोरेंस काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार नॉन लिंक्ड पॉलिसीज पर 1 अप्रैल से पहले टैक्स छूट का लाभ लेने के लिए प्राइवेट कंपनियों के कस्टमर्स की लास्ट मिनट में काफी भीड़ देखने को मिली. जिसकी वजह से प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में काफी इजाफा देखने को मिला है. बीते वित्त वर्ष में एलआईसी के बाद जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रीमियम डिपॉजिट किया है उसमें एचडीएफसी लाइफ की हिस्सेदारी 18.83 फीसदी, एसबीआई लाइफ 16.22 फीसदी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 12.55 फीसदी के साथ शामिल हैं.
सिलिकन वैली और सिग्नेचर के बाद अब इस बैंक पर दिखाई दे रहा है संकट, मिल रहे हैं ऐसे संकेत
ये भी हैं कुछ आंकड़ें
- वित्त वर्ष 2023 में इंश्योरेंस कंपनियों का इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम 3.30 फीसदी बढ़ा.
- इंडिविजुअल नॉन सिंगल प्रीमियम में 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.
- इसका ग्रुप सिंगल प्रीमियम 21.76 फीसदी बढ़कर 1,37,350.36 करोड़ रुपये से 1,67,235 करोड़ रुपये हो गया.
- मार्च 2023 के लिए, इंडिविजुअल कैटेगिरी के लिए एलआईसी का प्रीमियम 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
- यह आंकड़ा सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में सबसे अधिक है.
- एलआईसी के बाद एचडीएफसी लाइफ का नंबर है जिसका आंकड़ा 2,989.17 करोड़ रुपये है.
- एसबीआई लाइफ का प्रीमियम 2,318.77 करोड़ रुपये देखने को मिला है.
- टाटा एआईए लाइफ आंकड़ा 1,884.41 करोड़ रुपये देखने को मिला है.
- इंडिविजुअल नॉन सिंगल प्रीमियम सेगमेंट में, यह मार्च 2022 में 5,501.12 करोड़ रुपये से 10.49 फीसदी बढ़कर मार्च 2023 में 6,077.97 करोड़ रुपये हो गया.
अपनी कंपनी के फ्यूचर को लेकर नहीं बल्कि इस वजह से परेशान हैं वॉरेन बफे