लोगों को किटकैट, मैगी खिलाकर इस कंपनी ने कमा डाले 737 करोड़ रुपए, जानिए कैसे
Nestle India Q1 Result : आंकड़ों के अनुसार कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 591 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. वैसे इस प्रॉफिट का अनुमान 674 करोड़ रुपये का लगाया गया था.
देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक नेस्ले इंडिया ने लोगों को मैगी और किटकैट खिलाकर 737 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी करते हुए कंपनी के नेट प्रॉफिट में उम्मीद से बेहतर इजाफा देखने को मिला. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 591 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. वैसे इस प्रॉफिट का अनुमान 674 करोड़ रुपये का लगाया गया था. किटकैट और मैगी मेकर के लिए नेट सेल्स वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 4,808 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,963 करोड़ रुपये थी. कंपनी जनवरी-दिसंबर के फिस्कल ईयर को फॉलो करती है.
10 साल में सबसे बड़ी ग्रोथ
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस तिमाही में मजबूत सेल्स ग्रोथ जारी रखी है. यह पिछले 10 वर्षों में किसी एक तिमाही में कंपनी के लिए सबसे बड़ी ग्रोथ है. जनवरी-मार्च तिमाही में इसका कुल खर्च पिछले साल की समान अवधि के दौरान 3,212 करोड़ से 21 फीसदी बढ़कर 3,874 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 27 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हमारे सभी प्रोडक्ट ग्रुप्स ने दो अंकों की ग्रोथ दर्ज की है.
क्यों कम हो गया स्मार्टफोन का प्रोडक्शन, 20 फीसदी की आ चुकी है गिरावट
निर्यात में 25 फीसदी का इजाफा
इसके अलावा कंपनी को एडिबल ऑयल, गेहूं और पैकेजिंग मटीरियल जैसी कमोडिटीज में नरमी के संकेत दिख रहे हैं. हालांकि, मांग और अस्थिरता में निरंतर वृद्धि के कारण दूध, फ्यूल और ग्रीन कॉफी की कॉस्टिंग स्टेबल रहने की उम्मीद है. एक साल पहले इसी तिमाही में इसका निर्यात 156.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 195.67 करोड़ रुपये तक 25 फीसदी बढ़ा. नतीजों के बाद, नेस्ले इंडिया के शेयर 0.12 फीसदी बढ़कर 20,721 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इस बीच, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही.