Assembly Elections 2023 Voting LIVE Updates: MP में सुबह 11 बजे तक 27.62% वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 19.65% मतदान

Assembly Elections 2023 Voting LIVE Updates: MP में सुबह 11 बजे तक 27.62% वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 19.65% मतदान

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में वोटिंग का यह दूसरा चरण है. पहले चरण में राज्य की 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी. पीएम मोदी ने जनता से बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की है. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें टीवी9 हिंदी डॉट कॉम के साथ.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 17 Nov 2023 11:47 AM (IST)

    MP-छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक इतनी वोटिंग

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग में 19.65% मतदान हो चुका है जबकि मध्य प्रदेश में अब तक 27.62% वोटिंग हुई है.

  • 17 Nov 2023 11:37 AM (IST)

    दिमनी में नहीं हुई फायरिंगः SP शैलेंद्र सिंह

    दिमनी विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान हुई झड़प में 2 लोग घायल हो गए. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. एक अधिकारी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. घटना के बारे में मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि वोटर्स को वोटिंग करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो गुटों के बीच झड़प की जानकारी मिली थी. एसपी का कहना है कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में फायरिंग की घटना हुई और किसी को गोली लग गई है. गोली लगने की खबर गलत है. मारपीट के लिए लाठी-डंडों के इस्तेमाल किया गया था.

  • 17 Nov 2023 11:28 AM (IST)

    मैं CM की रेस में नहीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. लेकिन मैं सीएम की रेस में नहीं हूं. यहां कोई भी सीएम की रेस में नहीं है. यहां सिर्फ विकास और प्रगति की रेस है.

  • 17 Nov 2023 11:21 AM (IST)

    बीजेपी के पास बोलने को कुछ नहींः कमलनाथ

    छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश के मतदाताओं में खासा उत्साह है. इनके (बीजेपी) पास बोलने के लिए कुछ नहीं है इसीलिए ये हमेशा हिंदुत्व का मुद्दा बनाते हैं."

  • 17 Nov 2023 11:12 AM (IST)

    सभी जगह शांतिपूर्ण मतदानः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में कहा, "मध्य प्रदेश में सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कहीं पर भी वोटिंग बाधित नहीं हुई है. सभी जगह मतदान चल रहा है. प्रदेश में अभी तक 11.95% मतदान हुआ है."

  • 17 Nov 2023 11:07 AM (IST)

    MP में 10 बजे तक 12 फीसदी वोटिंग

    मध्य प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 11.95 % तक वोटिंग हो चुकी है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा पोलिंग 16.9% राजगढ़ में हुई तो इंदौर में सबसे कम 6.2% वोटिंग हुई.

  • 17 Nov 2023 11:04 AM (IST)

    BJP को ज्यादा सीटें मिलेंगीः वीडी शर्मा

    मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि MP में बीजेपी अब तक सबसे अधिक सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में गरीब कल्याण और महिलाओं से जुड़े मुद्दे हैं. बीजेपी तो हर चुनाव में खूब मेहनत करती है. यहां पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. चुनाव को लेकर जनता में खासा उत्साह है.

  • 17 Nov 2023 10:35 AM (IST)

    MP: जीतू पटवारी ने डाला वोट

    Jitu Ani

    इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी वोट डालने के बाद अपना निशान दिखाते हुए.

  • 17 Nov 2023 10:33 AM (IST)

    वोट डालकर गौरवान्वित महसूस कर रहाः प्रह्लाद पटेल

    मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने अपना वोट डालने के बाद कहा, "मैं अपनी कर्मभूमि में उम्मीदवार होने के नाते वोट डालने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारा विकास आम आदमी के दिलों में है और जिस भी दिशा में देखेंगे उन्हें विकास ही विकास दिखेगा."

  • 17 Nov 2023 10:31 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ः धरमलाल कौशिक ने डाला वोट

    बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मतदान केंद्र संख्या 211 पर अपना वोट डाला.

  • 17 Nov 2023 10:28 AM (IST)

    जनता के लिए काम करने वालों को वोट देगी जनताः टीएस सिंह देव

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि जनता उस पार्टी को वोट करेगी जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी. लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में लगातार सवाल पूछ रहे हैं. ईडी का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ईडी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.

  • 17 Nov 2023 09:48 AM (IST)

    MP में 11.13 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 5.71 फीसदी वोटिंग

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 5.71% और मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज किया गया है.एमपी में सुबह 7 और छत्तीसगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी.

  • 17 Nov 2023 09:31 AM (IST)

    राजनगर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता की वाहन से कुचलकर मौत

    मध्य प्रदेश के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता की वाहन से कुचलकर मौत हो गई है. यह आरोपकांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा ने लगाया है. नातीराजा ने रहा किसलमान गाड़ी पर नहीं चढ़ पाया और सामने वालों ने कह दिया कि इसको कुचल दो. घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा और बीएसपी प्रत्याशी डॉक्टर घासीराम पटेल समर्थकों के साथ थाने पहुंचे.

    इनपुट- शुभम गुप्ता

  • 17 Nov 2023 09:18 AM (IST)

    सीएम शिवराज ने परिवार के साथ जैत में की वोटिंग

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में परिवार के साथ वोट डाला. माध्यमिक शाला जैत स्थित मतदान केंद्र में मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मताधिकार का उपयोग किया.

  • 17 Nov 2023 09:06 AM (IST)

    दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर हंगामा

    मध्य प्रदेश में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर हंगामा हो गया. यहां दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस बल ने दोनों पक्षों को खदेड़ दिया. मतदान केंद्र से आ रही सूचना के तहत गोली चलने की भी खबर है. हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रत्याशी हैं. मतदान केंद्र पर अत्यधिक सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है.

    इनपुट- शुभम गुप्ता

  • 17 Nov 2023 08:58 AM (IST)

    वोट कर प्रगति और विकास में सहभागी बनें- सीएम शिवराज

    मतदान के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व की प्रदेश के समस्त मतदाताओं को शुभकामनाएं. 'मतदान' हर नागरिक का अधिकार एवं कर्तव्य है. मैं मध्यप्रदेश के मेरे सभी भाइयों-बहनों एवं भांजे-भांजियों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और प्रदेश की प्रगति व विकास में सहभागी बनें. ''पहले मतदान, फिर जलपान''

  • 17 Nov 2023 08:55 AM (IST)

    कुर्सी को जागीर समझने वाली मानसिकता को करारा सबक सिखायेगी जनता- प्रियंका

    वोटिंग के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा है, ''आज चुनाव है और मुझे पूरा यकीन है कि मध्य प्रदेश की जनता घोटालों, चिकनी-चुपड़ी-झूठी बातों, लोगों को आपस में ही लड़ा देने की साजिशों और कुर्सी को जागीर समझने वाली मानसिकता को करारा सबक सिखायेगी. जनता हमें असीम स्नेह और समर्थन दे रही है. उसे इस बात की तसल्ली है कि अठारह सालों का कुशासन समाप्त होने वाला है और मध्य प्रदेश में सच बोलने वाली, लोगों की बात सुनने वाली, प्यार और अमन-चैन के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस सरकार आने वाली है, लेकिन आपके प्यार का अंदाज साधारण बहुमत से न लगेगा. हमारी सरकार को प्रचंड और संपूर्ण जनादेश चाहिये, जिसकी आहट स्वयं आपके प्रेम और उत्साह से ही मिल रही है. आज अपने मन के तूफान को वोटों में बदल दीजिये. हमें इतनी ज़्यादा सीटें जिताकर विधानसभा भेजिये कि कोई हमारी-आपकी सरकार चुरा लेने या अगवा कर लेने का सपना भी न देख सके. मुझे पता है : आपमें यह शक्ति है.''

  • 17 Nov 2023 08:42 AM (IST)

    भारी बहुमत के साथ आ रहा है कांग्रेस का तूफान- राहुल गांधी

    वोटिंग के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान. चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार.

  • 17 Nov 2023 08:36 AM (IST)

    दूसरा दल जीतेगा तो पाकिस्तान में खुशियां मनाई जाएंगी- नरोत्तम मिश्रा

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में वोटिंग की. उन्होंने कहा कि अगर दूसरा दल जीतेगा तो पाकिस्तान में खुशियां मनाई जाएंगी.

  • 17 Nov 2023 08:12 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ को सजाने संवारने के लिए मतदान करें- बघेल

    छत्तीसगढ़ में आज होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, ''आज बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान है. ये प्रजातंत्र का महा पर्व है और पर्व मनाने की छत्तीसगढ़ में परंपरा है. कृपया मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ को सजाने संवारने के लिए मतदान करें.

  • 17 Nov 2023 08:08 AM (IST)

    कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में डाला वोट

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में वोट डाला.

  • 17 Nov 2023 07:50 AM (IST)

    हम पांचवीं बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे- प्रह्लाद पटेल

    केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि मैं सभी मध्य प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को छूएं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे विकास के लिए मिलकर वोट करें. हम पांचवीं बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.

  • 17 Nov 2023 07:47 AM (IST)

    शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं- कमलनाथ

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जनता बहुत ध्यान से वोट दे. बहुत ख़ास दिन है. बीजेपी के पास बस पुलिस, पैसा और प्रशासन है. उन्होंने दावा किया कि मुझे रात को किसी का वीडियो कॉल आया था कि शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं.

  • 17 Nov 2023 07:19 AM (IST)

    पूरी गर्मजोशी से करें मतदान- पीएम मोदी

    मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

  • 17 Nov 2023 07:16 AM (IST)

    आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य- पीएम मोदी

    छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.

  • 17 Nov 2023 07:04 AM (IST)

    वोटिंग शुरू, सुरक्षा चाकचौबंद

    मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. पोलिंग बूथ्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग हो रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में वोटिंग का यह दूसरा और आखिरी चरण है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

  • 17 Nov 2023 03:05 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ की हॉट सीटें

    पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल, अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंह देव, लोरमी विधानसभा सीट से अरुण साव, जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट से नारायण प्रसाद चंदेल, रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल चुनावी.

  • 17 Nov 2023 02:26 AM (IST)

    कांग्रेस ने 70 में से जीती थीं 51 सीटें

    छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने इन 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 51 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को चार और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटों पर जीत मिली थी. बाद में कांग्रेस ने उपचुनाव में एक और सीट जीत ली थी.

  • 17 Nov 2023 01:27 AM (IST)

    मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी रहेंगी तैनात

    छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथ में होगी. इस सीट पर पर्यवेक्षक से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं हैं.रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि आजाद भारत में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का भार महिलाओं पर होगा. इस सीट पर 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं.

  • 17 Nov 2023 01:25 AM (IST)

    इंदौर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी

    इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए चुनावी विवाद के बाद भंवरकुआं थाने के बाहर जुटकर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राऊ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे जिससे विवाद हुआ.

  • 17 Nov 2023 01:06 AM (IST)

    बीएसपी और सपा बिगाड़ेगी बीजेपी-कांग्रेस का खेल

    मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है. हालांकि यहां बीएसपी और सपा किसी का भी खेल बिगाड़ सकती हैं. यहां की सबसे वीआईपी सीट बुधनी है जहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में उतरे हैं, यहां उनका मुकाबला टीवी कलाकार विक्रम मस्तल से है. वहीं सपा ने मिर्ची बाबा को उम्मीदवार बनाया है.

    MP की चुनावी लड़ाई आखिर ओबीसी पर आई, क्यों कांग्रेस-बीजेपी और सपा खेल रहीं दांव?

  • 17 Nov 2023 12:48 AM (IST)

    दूसरे चरण में एक करोड़ 63 लाख मतदाता

    छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों की किस्मत तय होने जा रही है. यहां दूसरे चरण में एक करोड़ 63 लाख मतदाता उम्मीदवारों की जीत हार तय करेंगे. निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए है. खास बात ये है कि इनमें 700 से ज्यादा मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ महिला मतदानकर्मी ही तैनात रहेंगे.

    छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर

  • 17 Nov 2023 12:37 AM (IST)

    संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती

    मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, सीएम शिवराज सिंंह चौहान, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य बड़े नेताओं की जीत-हार का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है. इससे पहले छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं. चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे.

  • 17 Nov 2023 12:22 AM (IST)

    एमपी सीएम समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

    मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में दोनों मुख्य पार्टियों सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व सत्ताधारी कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में बुढ़नी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव कैलास विजयवर्गीय के साथ-साथ तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (मुरैना), प्रह्लाद पटेल (नरसिंहपुर) और एक बार सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं. कांग्रेस के 'मुख्यमंत्री चेहरा' कमलनाथ को उनके विधानसभा शीट छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है.

    मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में वोटिंग आज, इन सीटों पर निगाहें, दांव पर होगी कई दिग्गजों की साख

  • 17 Nov 2023 12:17 AM (IST)

    मतदान का समय कई सीटों पर अलग

    मतदान का समय कई सीटों पर अलग- अलग होगा. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा. इनके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के लिए मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.

  • 17 Nov 2023 12:17 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी

    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 22 जिलों की कुल 70 सीटों पर आज मतदान होगा. इसके लिए मैदान में 958 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी है. जिसमें पुरुष 827, महिला 130 और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार है.

  • 17 Nov 2023 12:16 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में 230 और छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान

    मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा. इन दोनों ही प्रदेशों में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने इस बार पूरा दम दिखाया है. खासतौर से भाजपा ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी सहित तमाम भाजपा नेताओं ने यहां सैकड़ों रैलियां की हैं, कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं की खूब सभाएं कराई हैं.

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को वोटिंग कराई जा रही है. इसमें छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के तहत शेष 70 सीटों पर वोटिंग हो रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. इस चुनाव में दोनों मुख्य पार्टियों सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व सत्ताधारी कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ तीन केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है. दोनों राज्यों में मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें.

Published On - Nov 17,2023 12:15 AM