सोफिया कुरैशी को लेकर की टिप्पणी पर मंत्री के खिलाफ FIR हुई दर्ज, अब खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

सोफिया कुरैशी को लेकर की टिप्पणी पर मंत्री के खिलाफ FIR हुई दर्ज, अब खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित बयान दिया. इसी के बाद अब हाई कोर्ट के उन पर एफआईआर कराने के आदेश को शाह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. विजय शाह ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्होंने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है. साथ ही सर्वोच्च अदालत से उन्होंने याचिका पर ⁠जल्द सुनवाई की मांग की है.

मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इस समय सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे देश को ब्रीफ करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर हाईकोर्ट ने उन पर एक्शन लिया. साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. अब हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

इसी के बाद अब सामने आया है कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर कराने के हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. इस मामले को लेकर विजय शाह ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्होंने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है. साथ ही सर्वोच्च अदालत से उन्होंने याचिका पर ⁠जल्द सुनवाई की मांग की है.

मंत्री ने मांगी माफी

मंत्री की वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी की जा रही है. इसी बीच मंत्री ने वीडियो जारी कर के माफी भी मांगी है और सोफिया कुरैशी को अपनी बहन बताया है. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, हाल ही में मैंने जो बयान दिया अगर उसकी वजह से किसी भी समाज की भावना आहत हुई है, तो इसके लिए मैं दिल से न सिर्फ शर्मिंदा हूं बल्कि बेहद दुखी भी हूं और सभी से माफी चाहता हूं. उन्होंने सोफिया कुरैशी को लेकर आगे कहा, हमारे देश की वो बहन, सोफिया कुरैशी, जिन्होंने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर जो काम किया है, उन्हें हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित मानता हूं.

सोफिया कुरैशी को बताया बहन

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा, मैं भारतीय सेना और बहन सोफिया के उन सभी साथियों का दिल से सम्मान करता हूं, जिन्होंने हमारी बहनों का बदला लेने के लिए, हिंदुस्तान की मान-मर्यादा की रक्षा करते हुए, हमारे विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मेरी भावना और मंशा यही थी कि मैं उनके अदम्य साहस और बलिदान को समाज के सामने सम्मानपूर्वक रखूं, लेकिन दुख के लम्हों में मुझ से कुछ ऐसे शब्द निकल गए जो नहीं निकलने चाहिए थे. आज मैं पूरे समाज, समुदाय, बहन सौफिया और सभी आर्मी जवानों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. मैं हमेशा बहन सोफिया और हमारी सेना के वीरों का सम्मान करता हूं और एक बार फिर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.

मंत्री ने क्या बयान दिया था

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्री लोगों के संबोधित कर रहे थे इसी दौरान मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र किया और कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की. मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को उन आतंकवादियों की बहन बताया, जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की. यही नहीं, मंत्री ने पीएम मोदी पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा था कि उन्होंने आतंकवादियों की बहन को सेना में भेजा है.