ये है तेजस एक्सप्रेस… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की दिलचस्प तस्वीर, Twitter ने सराहा

ये है तेजस एक्सप्रेस… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की दिलचस्प तस्वीर, Twitter ने सराहा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तेजस एक्सप्रेस के भीतर की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें हाई-टेक सीट देखा जा सकता है. टेबल पर एक स्क्रीन भी लगाया गया है. ट्विटर यूजर ने केंद्रीय मंत्री के पोस्ट को खूब सराहा.

दिल्ली: भारतीय रेलवे आधुनिक हो रहा है. इसी को दिखाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “ये है तेजस एक्सप्रेस.” केंद्रीय मंत्री ने तेजस के एक कोच की तस्वीर साझा की, जिसमें आधुनिक सीटें हैं और टेबल पर एक स्क्रीन भी दिया गया है. रेल मंत्री द्वारा साझा की गई तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा और अबतक करीब 28 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “हमें अब कहना चाहिए कि – ये भारत है. हम पहुंच चुके हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि रेलवे में लगातार बदलावों के लिए बधाई…अब इसको मेंटेन में रखने की जिम्मेदारी लोगों की है.”

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को किया समर्थन तो भीड़ ने लगवाए भारत माता की जय के नारे, कान पकड़ाकर मंगवाई माफी

तेजस की 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस के अलावा तीन सेमी-हाई स्पीड पूरी तरह से एयर-कंडिशंड ट्रेन है. तेजस एक्सप्रेस 200 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड से पट्री पर दौड़ सकती है, लेकिन ट्रैक और सुरक्षा संबंधी कारण से अब तक की अधिकतम स्पीड 130 किमी/घंटा रही है. इस ट्रेन का उद्घाटन 24 मई, 2017 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोवा के करमाली तक हुआ था.

केंद्र का रेलवे बजट 2.4 लाख करोड़ का

रेलवे में हो रहे बदलावों को लेकर केंद्रीय मंत्री अक्सर ट्वीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के लोनावाला में एक सुरंग से गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की वीडियो साझा की थी. रेलवे के रीडेवलपमेंट के लिए कई केंद्रीय पहल चल रही हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने हाल ही में घोषणा की कि बड़े शहरों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन और वंदे मेट्रो लॉन्च की जाएगी, जो वंदे भारत एक्सप्रेस का ही मिनी वर्जन होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये के अब तक का सबसे बड़ा आवंटन दिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 85वें पूर्ण अधिवेशन में पेश किया अपना ड्राफ्ट प्रस्ताव, जानें पार्टी का विजन