दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ जबरदस्त बारिश, कई इलाकों में जलजमाव, IMD ने जारी किया था रेड अलर्ट

दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ जबरदस्त बारिश, कई इलाकों में जलजमाव, IMD ने जारी किया था रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ-साथ 60-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया था. वहीं बिजली गिरने की संभावना को लेकर भी लोगों को आगाह किया गया था. जिसके बाद दिल्ली, हरियाणा, नोएडा समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत दी है. हालांकि तेज आंधी और बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से काफी जलभराव भी हो गया है. जिससे कार पानी में डूब गई. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया था.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के अलावा 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू

बता दें कि शनिवार देर रात मौसम विभाग के अलर्ट के कुछ घंटों के भीतर करीब दो बजे मौसम का मिजाज बदल गया और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी मौसम ने करवट बदली और वहां भी बारिश हुई है. जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी और आंधी देखी गई.

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

दरअसल आईएमडी ने शनिवार रात अगले 2 से 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है. बारिश के साथ तेज आंधी, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया. साथ ही 60-100 किमी प्रति घंटे से हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

गंभीर तूफान का संकेत

आईएमडी के मुताबिक, नाउकास्ट सिस्टम की रडार इमेजरी में Bow Echo दिखाई दे रहा है. जो गंभीर तूफान का संकेत होता है. मौसम के विशेषज्ञों ने बताया कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है.

अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

इससे पहले मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, जबकि 27 और 28 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था. वहीं 29 मई को भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में ज्यादा उछाल नहीं होगा. आईएमडी के मुताबिक तापमान 37-40 डिग्री के बीच बना रहेगा.

केरल में रेड और ऑरेंज अलर्ट

केरल में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया.आईएमडी ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट तथा राज्य के बाकी 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रविवार के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट और नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार के लिए केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट और तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

समय से पहले पहुंचा मानसून

इससे पहले, दिन में आईएमडी ने राज्य में मानसून के आगमन की पुष्टि की, जो 2009 के बाद सबसे जल्दी आगमन है.आईएमडी के अनुसार, मानसून सामान्य से आठ दिन पहले आ गया और इससे पहले ऐसा 23 मई 2009 को हुआ था. 1975 के बाद 19 मई 1990 को भी मानसून का जल्दी आगमन हुआ था. शनिवार को केरल में तेज हवाओं और रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे उखड़ गए, फसलें नष्ट हो गईं और सड़कें जलमग्न हो गईं.पेड़ों के गिरने के कारण राज्य के कई हिस्सों में कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.