सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी केस में बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई वांटेड घोषित

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी केस में बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई वांटेड घोषित

फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलीबारी की थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना मामले में वांटेड घोषित किया है. अधिकारी ने बताया कि इस केस में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल को पर बिश्नोई बंधुओं से निर्देश मिल रहे थे.

दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई दूसरे केस में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है. लेकिन माना जाता है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस की हिरासत मांग सकती है.

नई धाराएं एफआईआर में जोड़ी

पुलिस ने बताया कि केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506(2) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी के साथ आपराधिक धमकी) और 201 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) एफआईआर में जोड़ी है.

14 अप्रैल को सलमान के घर गोलीबारी

बता दें कि फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलीबारी की थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

गुजरात से दोनों आरोपी गिरफ्तार

इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था. वहीं अनमोल बिश्नोई के नाम से बनाए गए एक फेसबुक पेज पर पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली गई थी. हालांकि जिस आईपी एड्रेस से पोस्ट अपलोड किया गया, वह पुर्तगाल का पाया गया.