DU से मोहित जोशी ने की है ये पढ़ाई , छोड़ी Infosys, अब संभालेंगे Tech Mahindra की कमान
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys में 22 साल का सफर बिताने के बाद मोहित जोशी अब Tech Mahindra की कमान संभालने जा रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी अधिकतर पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. चलिए जानते हैं मोहित जोशी के बारे में...
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) में बैंकिंग सॉल्यूशंस, ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस और हेल्थकेयर सर्विस जैसे डिपार्टमेंट को हेड करने वाले मोहित जोशी (Mohit Joshi) अब टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के नए एमडी और सीईओ होंगे. वह कंपनी में सी. पी. गुरनानी (C.P. Gurnani) की जगह लेंगे, जो जून 2009 से इस पद पर हैं और इसी साल 19 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं.
मोहित जोशी ने अपने करियर के 22 साल इंफोसिस में बिताए हैं. कंपनी में प्रेसिडेंट पद को छोड़कर अब वो टेक महिंद्रा जॉइन करने जा रहे हैं. इंफोसिस के बैंकिंग सॉफ्टवेयर Finacle से लेकर उनके पोर्टफोलियो में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ऑटोमेशन भी शामिल रहे हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है ये पढ़ाई
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर. के. पुरम से अपनी स्कूलिंग करने वाले मोहित जोशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अंडरग्रेजुएट की डिग्री (1991-94) पूरी की. उन्होंने अपनी स्नातक इतिहास में पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के ही फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) से एमबीए (1994-96) की पढ़ाई पूरी की. साल 2019 में उन्होंने हार्वर्ड केनेडी स्कूल से ग्लोबल लीडरशिप और पब्लिक पॉलिसी विषय में भी डिग्री हासिल की.
इंफोसिस में करियर की शुरुआत
मोहित जोशी ने साल 2000 में इंफोसिस जॉइन की थी. इससे पहले वह एएनजेड ग्रिन्डलेज बैंक और एबीएन एमरो बैंक में काम कर चुके थे. इंफोसिस में अपने 22 साल के करियर के दौरान उन्होंने यूरोप में फाइनेंशियल सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट और हेड की जिम्मेदारी भी संभाली. आखिर में वह साल 2016 से कंपनी में प्रेसिडेंट के पद पर बने हुए हैं, और मुख्य तौर पर लंदन से ही कंपनी का कामकाज देखते हैं.
कभी थे विशाल सिक्का के दावेदार
इंफोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का का मामला तो आपको याद होगा ही. कंपनी के को-फाउंडर एन. नारायण मूर्ति बार-बार उनके काम करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर करते थे, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में जब विशाल सिक्का की पोस्ट के दावेदार की तलाश की जा रही थी, तब भी मोहित जोशी का लिस्ट में शामिल था. उस समय वह कंपनी के बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस के हेड थे.
टेक महिंद्रा में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी
मोहित जोशी को टेक महिंद्रा में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनके ऊपर कंपनी को लीड करने का काम होगा. वहीं सी. पी. गुरनानी की लीगेसी से आगे आने की जिम्मेदारी भी. गुरनानी किसी भी इंडियन आईटी कंपनी में सबसे लंबे समय तक रहने वाले सीईओ में से एक हैं. मोहित जोशी 11 मार्च 2023 से इंफोसिस में छुट्टी पर रहेंगे. जबकि उनका आखिरी दिन 9 जून 2023 होगा.
इसके बाद वह टेक महिंद्रा जॉइन करेंगे, जबकि उनका 5 साल का कार्यकाल 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगा. इससे उन्हें ट्रांजिशन के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.