TCS Buyback : मालामाल करने जा रही है टाटा की सबसे बड़ी कंपनी, एक शेयर के बदलेगी 4150 रुपये

TCS Buyback : मालामाल करने जा रही है टाटा की सबसे बड़ी कंपनी, एक शेयर के बदलेगी 4150 रुपये

बुधवार को टीसीएस के शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 3610.20 रुपये पर क्लोज हुआ है. इसका मतलब है कि कंपनी आज के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से निवेशकों को करीब 540 रुपये यानी 15 फीसदी का रिटर्न दे रही है.

बुधवार को देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. टीसीएस ने आज 17 हजार करोड़ रुपये के बायबैक का ऐलान कर दिया है. कंपनी आज की क्लोजिंग प्राइस के अनुसार निवेशकों को इस बायबैक में 15 फीसदी का रिटर्न देने जा रही है. वैसे आज कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. वैसे जानकारों को अनुमान था कि कंपनी 18 हजार करोड़ रुपये का बायबैक लेकर आएगी और निवेशकों को एक शेयर के बदले 4,300 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक दे सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टीसीएस की ओर से किस तरह का ऐलान किया है.

टीसीएस ने किया 17 हजार करोड़ के बायबैक का ऐलान

टाटा कंसलटेंसी सर्विस की बोर्ड मीटिंग में 17 हजार करोड़ रुपये के बायबैक को अप्रूव कर दिया है. बायबैक घोषणा के साथ, आईटी कंपनी कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए. कंपनी के इस कदम से निवेशकों में विश्वास आएगा. इस बायबैक से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. बीते 6 साल में कंपनी की ओर से 5वां बायबैक है. आने वाले दिनों में विप्रो और इंफोसिस की ओर से भी बायबैक का ऐलान हो सकता है.

कितनी होगी कमाई

टीसीएस की ओर से 4150 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि जिस भी निवेशक के पास टीसीएस के शेयर हैं, वो एक शेयर के बदले 4150 रुपये ले सकता है. अगर आज के क्लोजिंग प्राइस से रिटर्न निकाला जाए तो कंपनी 540 रुपये यानी 15 फीसदी का रिटर्न दे रही है. यानी अगर किसी के 100 टीसीएस के शेयर हैं और वो सभी बायबैक करता है तो उसे 54000 रुपये का प्रोफिट हो सकता है.

टीसीएस के शेयर में मामूली गिरावट

वहीं आज टीसीएस के तिमाही नतीजों के आने से पहले कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर आज 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 3610.20 रुपये पर बंद हुआ. जबकि आज कंपनी का शेयर तेजी के साथ 3664 रुपये पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 3606 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी गया.