Year Ender 2023: जश्न में डूबे थे लोग, सड़क पर कार से घसीटी जा रही थी अंजलि… क्या याद है न्यू ईयर की वो खौफनाक रात

Year Ender 2023: जश्न में डूबे थे लोग, सड़क पर कार से घसीटी जा रही थी अंजलि… क्या याद है न्यू ईयर की वो खौफनाक रात

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 1 जनवरी, 2023 की रात 20 साल की अंजलि की मौत हो गई थी. ये मौत कार से घसीटने के चलते हुए थी, जिसके बाद हर कोई सन्न रह गया था. इस लापरवाही के लिए पुलिस पर पार गाज गिरी थी और 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे. वहीं, पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया.

नए साल के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ था. कोई क्लब में था तो कोई तेज म्यूजिक के साथ पार्टी कर रहा था. रात अपने शबाब पर थी. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा कुछ हो रहा था, जोकि हर किसी को अंदर से झकझोर दे. सुबह हुई तो एक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर हर कोई सन्न था. बस एक ही बात पूछी जा रही थी कि जब ये कृत्य राजधानी में हो रहा था तो पुलिस कहां सोई हुई थी? दरअसल, हम बात कर रहे हैं कंझावला हिट एंड रन कांड की.

सुल्तानपुरी के इलाके में 1 जनवरी, 2023 की रात 20 साल की अंजलि होटल में पार्टी करके स्कूटी से घर लौट रही थी. इस बीच रास्ते में कार सवार युवकों ने उसको टक्कर मार दी. टक्कर मारते ही वह भागने लग गए. लड़की कार में फंस गई. कार उसे घसीटते हुए 12 किलोमीटर दौड़ती रही और वह चिल्लाती रही, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था. आखिर सांसें थम गईं. इस घटना ने लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन भी किया गया और इंसाफ की गुहार लगाई गई.

दोस्त को पता था कैसे लगी टक्कर?

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अंजलि की दोस्त निधि से भी पूछताछ की क्योंकि असल कहानी उसे पता थी कि उस रात को क्या हुआ, कैसे टक्कर लगी और अंजलि क्या कर रही थी? उसने ही पुलिस को बताया कि वो रात में होटल पहुंची थी और अंजलि नशे में थी. इस दौरान होटल में ही उन दोनों के बीच विवाद भी हुआ. होटल से निकलने के बाद निधि ने स्कूटी चलाने के लिए कहा था, लेकिन अंजलि ने ऐसा करने से मना कर दिया.

पुलिस पूछताछ में अंजलि ने कबूला कि किस तरह उसे कार ने हिट किया और वह उसके नीचे फंस गई. हालांकि उसने अपने बयान में कहा कि पुलिस को उसने इस वजह से नहीं बताया क्योंकि वह पूरी तरह से घबरा गई थी, जिसके चलते हिम्मत नहीं जुटा पाई.

11 पुलिसवाले हुए थे सस्पेंड

दिल्ली के कंझावला पुलिस थाने में सुबह करीब तीन बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली थी कि एक कार से लाश बंधी हुई है और वह कुतुबमीनार की तरफ तेज स्पीड में गई है. बताया गया कि जहां पर एक्सीडेंट हुआ वह इलाका सुल्तानपुरी थाने की सीमा में आता है. कार का ड्राइवर बेरहमी से कार दौड़ाता रहा. इस घटना में हैरान कर देने वाली बात ये थी कि 12 किलोमीटर तक घिसटती रही अंजली को किसी भी पुलिसवाले ने नहीं देखा. कार ने एक लंबा रास्ता तय किया. उस रात राजधानी में हाई सिक्योरिटी थी. पुलिस वैन लगातार गश्त कर रही थीं.

इसके बावजूद ऐसी घटना हुई थी. इस लापरवाही के लिए रूट पर तैनात 11 पुलिसवालों पर गाज गिरी थी. दिल्ली पुलिस के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. इनमें 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 1 कांस्टेबल शामिल थे. इनमें से 6 पुलिसकर्मी पीसीआर की ड्यूटी में तैनात थे और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे.

कंझावला कांड में 800 पन्नों की चार्जशीट

दिल्ली पुलिस की ओर से इस कंझावला कांड में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई. पुलिस ने सात लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें अमित खन्ना, मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, कृष्ण, मिथुन, आशुतोष और अंकुश शामिल हैं. इन आरोपियों में से चार को हत्या का आरोपी बनाया गया, जिसमें अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल शामिल हैं. इसके अलावा अमित खन्ना और आशुतोष पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया.