Chanakya Niti : शादी से पहले जरूर जान लें चाणक्य की इन बातों को, सुखद रहेगा दांपत्य जीवन
आचार्य चाणक्य और उनकी नीतियां आज के समाज के लिए काफी प्रासंगिक मानी जाती हैं. सुखद दांपत्य जीवन जीने के लिए चाणक्य कि इन बातों का पालन करना आपके लिए बहुत सुखद हो सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो नीतियां.
ऐसा माना जाता है कि यदि व्यक्ति को एक सच्चा और अच्छा जीवन साथी मिल जाए तो उसके आने वाला भविष्य सुधर जाता है. वहीं, अगर जीवनसाथी ठीक न हो तो जीवन बिखर सा जाता है. इसलिए यह कहा जाता है कि शादी करने से पहले व्यक्ति को सिर्फ सूरत नहीं बल्कि इंसान का व्यक्तित्व भी देखना चाहिए. यदि आप भी विवाह के बारे में सोच रहें हैं या अपने जीवनसाथी के साथ सुखद दिन व्यतीत करना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य के इन बातों का अवश्य ध्यान रखें.
धैर्य रखना है जरूरी
ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसके जीवन में समस्याएं नहीं आती हैं. बस फर्क यह होता है कि किसी के जीवन में परेशानियां अधिक तो किसी के में कम होती हैं. लेकिन, जो व्यक्ति ऐसी परिस्थिति में धैर्य से काम लेते हैं उनका कोई भी कार्य बिगड़ता नहीं है. एक धैर्यवान इंसान किसी भी विपरीत स्थिति को आसानी से कंट्रोल कर लेता है. यदि आप अपना जीवनसाथी खोज रहें हैं तो कोशिश करें कि एक ऐसे व्यक्ति का चयन करें जिसमें धैर्य हो. क्योंकि ऐसे व्यक्ति आपका किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं छोड़ेंगे.
बौलचाल में हो विनम्रता
एक मशहूर कहावत है कि धनुष से निकला तीर और मुख से निकले बोल कभी वापस नहीं लिए जा सकते. शब्दों का चयन आपके बेहतर से बेहतर रिश्तों को खराब कर सकता है, तो वहीं खराब रिश्तों को अच्छा करने की भी इसमें ताकत होती है. इसलिए जीवनसाथी का चुनाव करने से पहले ये जरूर देख लें कि उसे बात करने का सलीका आता हो. यदि उसे ये मालूम है कि कब, कहां और कितना बोलना चाहिए तो वह एक अच्छा इंसान है. ऐसे लोह बिगड़े काम को भी आसानी से हल कर लेते हैं.
इच्छा विपरीत विवाह न करें
किसी को भी अपना जीवनसाथी बनाने से पहले उस व्यक्ति की इच्छा अवश्य जान लें. पार्टनर चुनते समय उससे खुल कर बाते करें ताकि आप एक दूजे को अच्छे से जान सकें. इससे यह भी पता चल जाता है कि कहीं वह व्यक्ति किसी के दबाव में तो विवाह नहीं कर रहा है. मान्यता है कि ऐसे दांपत्य जीवन में परेशानियां हमेशा बनी रहती हैं.