दिल्ली: 1984 दंगा पीड़ितों को बड़ी राहत, LG ने नौकरियों में शैक्षणिक योग्यता और उम्र में छूट के प्रस्ताव को दी मंजूरी

दिल्ली: 1984 दंगा पीड़ितों को बड़ी राहत,  LG ने नौकरियों में शैक्षणिक योग्यता और उम्र में छूट के प्रस्ताव को दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने रविवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के रोजगार के लिए 88 आवेदनों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में पूर्ण छूट और 55 वर्ष तक की आयु में छूट को मंजूरी दे दी है. ये रियायतें सरकारी सेवा में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में भर्ती के लिए दी गई हैं.