फेड के डर से लगातार तीसरे दिन गोल्ड के दाम में गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता
भारतीय वायदा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने के दाम में गिरावट नजर आ रही है. वहीं सोने के दाम में मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो अगर फेड फिर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करता है तो सोने के दाम 59 हजार रुपये के लेवल से नीचे चले जाएंगे.
मई के महीने में फेड रिजर्व के पॉलिसी रेट सामने आ जाएंगे. कयासों का बाजार गर्म है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक इस बार भी पॉलिसी रेट में इजाफा कर सकता है. जिसकी वजह से सर्राफा बाजार में सोने के दाम में लगातार गिरावअ देखने को मिल रही है. भारतीय वायदा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने के दाम में गिरावट नजर आ रही है. वहीं सोने के दाम में मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो अगर फेड फिर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करता है तो सोने के दाम 59 हजार रुपये के लेवल से नीचे चले जाएंगे.
तीन दिनों में 450 रुपये सस्ता हुआ सोना
लगातार तीसरे दिन सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. 26 अप्रैल और 27 अप्रैल के बाद 28 अप्रैल को भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. 25 अप्रैल को सोने के दाम 60,261 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे. जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 59,804 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गए. इसका मतलब ये हुआ कि सोने के दाम में 3 दिनों में 457 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है. वैसे सुबी 11 बजे सोने के दाम 86 रुपये की गिरावट के साथ 59,815 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
चांदी कैसे बढ़ा रहा है 5जी की स्पीड और ईवी की रफ्तार, पढ़ें रिपोर्ट
चांदी के दाम में तेजी
वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार चांदी के दाम सुबह 11 बजे 141 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और दाम 75,421 रुपये पर आ चुकी है. वैसे आज चांदी 75,280 रुपये के साथ ओपन हुई थी और एक दिन पहले चांदी के दाम 75,280 रुपये पर बंद हुए थे. पैसे 25 अप्रैल के बाद से चांदी की कीमत में करीब 300 रुपये की गिरावट आ चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में चांदी के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है.
विदेशी बाजारों में सोना 2000 डॉलर के नीचे
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार सोने के दाम 2000 डॉलर के नीचे पहुंच गए हैं. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड फ्यूचर 2.60 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,996.40 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है. वहीं दूसरी ओर डॉलर स्पॉट के दाम भी फ्लैट 1,988.61 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी की बात करें तो कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर फ्लैट 25.23 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं स्ल्विर स्पॉट के दाम 25 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं.