85 प्रजाति की तितलियां, बिच्छू, कछुए… दुकान पर छापेमारी, वन विभाग के अफसरों को इस हाल में मिले जीव
गुरुग्राम के पंडाला क्षेत्र में सजावट का सामान बेचने वाली एक दुकान पर वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ने छापेमारी की, जहां से 85 प्रजाति की तितलियां और बिच्छू, कछुए मरे हुए बरामद हुए. इनके सैंपल को देहरादून की लैब में जांच के लिए भेजा गया है.
गुरुग्राम वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ने को जानकारी मिली कि पंडाला क्षेत्र में मरी हुई तितलियों के शोपीस बनाकर बेचे जा रहे हैं. इसके बाद गुरुग्राम वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ने गुरुग्राम वाइल्ड लाइफ विभाग के साथ मिलकर इस क्षेत्र मे मौजूद एक दुकान पर छापेमारी की, जहां टीम ने वहां से कई न सिर्फ तितलियां बल्कि कई मरे हुए जीव बरामद किए.
ये जीव अरावली क्षेत्र में पाए जाते हैं.उन्हें मारकर घर में सजावट टो सामान बनाकर बेचे जाने की घटना सामने आई है. जीवों को मारकर उन्हें सोपीस में सजाकर डेकोरेशन का सामान बनाया जाता है और उन्हें महंगे करके बेचते हैं. दुकान एक-एक शोपीस को 5 से 10 हजार रुपये में ऐसे शोपीस बेचते हैं, जहां पहले लोग घरों में सजाने के लिए सामान लेकर आते थे. वहीं अब मरे हुए जीवों से बने शोपीस खरीद रहे हैं.
85 प्रजाति की तितलियां
डेकोर एक्सेंट बेचने वाली दुकान पर पंडाला क्षेत्र में जब इल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो और वन्य जीव विभाग ने छापेमारी की तो वहां 85 किस्म की अलग-अलग प्रजाति की तितलियां बरामद की गईं. इसके साथ ही कुछ मरे हुए बिच्छू और कछुए भी अफसरों ने बरामद किए. इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए सैंपल देहरादून की भेजे गए हैं. अब इन सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
वाइल्ड लाइफ एक्ट शेड्यूल-1
टेस्ट के बाद मरी हुई तितलियों की प्रजाति वाइल्ड लाइफ एक्ट के शेड्यूल-1 में आने वाली पाई जाती हैं, तो ऐसे में आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दुकानदार बाहर गया था. इससे पहले वन्य जीव विभाग से मिली जानकारी पर सेक्टर 23 के पास एख दुकान पर छापेमारी की गई थी. वहां से लिए गए सैंपल भी देहरादून भेजे गए थे. अब मामले में आगे की कार्रवाई इन सैंपल की रिपोर्ट्स के आने के बाद ही की जाएगी, जब वाइल्ड लाइफ एक्ट के शेड्यूल-1 का पता चलेगा.