Badhra Assembly Election Result 2024 live: क्या नैना चौटाला फिर लहराएंगी JJP का झंडा? BJP और कांग्रेस के साथ त्रिकोणीय मुकाबला

Badhra Assembly Election Result 2024 live: क्या नैना चौटाला फिर लहराएंगी JJP का झंडा? BJP और कांग्रेस के साथ त्रिकोणीय मुकाबला

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वीआईपी सीट चरखीदादरी जिले की बाढ़ड़ा सीट पर जेजेपी की नैना चौटाला की प्रतिष्ठा फंसी हुई है. इस सीट पर नैना चौटाला को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में यह देखने की बात होगी कि क्या नैना चौटाला दोबारा यहां से जीत दर्ज कर पाती हैं कि नहीं.

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से चरखी दादरी जिले की एक सीट बाढ़ड़ा काफी हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर इस समय जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला की मां नैना सिंह चौटाला विधायक हैं. इससे पहले वह अपने ससुर ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के टिकट पर विधायक चुनी जाती रही हैं.भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में से एक बाढ़ड़ा सीट साल 1965 के परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आई थी.

इसके बाद यहां पहला चुनाव 1967 में कराया गया. उस समय निर्दलीय उम्मीदवार अमीर सिंह यहां से विधायक चुने गए थे. अब तक इस सीट पर कुल 13 चुनाव हो चुके हैं, लेकिन कोई भी पार्टी इस सीट पर अपने दबदबे का दावा नहीं कर सकती. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीट पर साल 1968 में दूसरा चुनाव हुआ तो उस समय के विधायक अमीर सिंह विशाल हरियाणा पार्टी के टिकट पर फिर से मैदान में उतरे और दोबारा जीत का स्वाद चखा. हालांकि 1972 में हुए विधानसभा चुनावों में बाढ़ड़ा की जनता ने कांग्रेस की लज्जा रानी को जिताया.

2000 में पहली बारी जीती इनेलो

इसके बाद 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर रण सिंह यहां से विधायक चुने गए. साल 1982 में लोकदल के टिकट पर चंद्रावती और 1987 में रण सिंह विधायक चुने गए. इसी प्रकार 1991 और 96 का चुनाव फिर से विशाल हरियाणा पार्टी के नाम रहा. 91 में यहां से अतर सिंह चुनाव जीते तो 1996 में नरपेंद्र सिंह विधायक बने थे. साल 2000 में यह सीट पहली बार इनेलो के खाते में गई और रणवीर सिंह यहां से विधायक बने. उसके बाद साल 2005 में चुनाव हुए तो कांग्रेस के टिकट पर मास्टर धरमबीर जीते तो साल 2009 में एक बार फिर इनेलो के टिकट पर रघबीर सिंह यहां से विधायक चुने गए.

2019 में नैना चौटाला जीतीं

साल 2014 इस सीट पर पहली बार बीजेपी का खाता खुला और सुखविंदर श्योराण यहां से विधायक चुने गए. वहीं 2019 में जजपा के टिकट पर जीत कर नैना सिंह चौटाला इस विधानसभा सीट से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस चुनाव में उन्हें कुल 52 हजार 938 वोट मिले थे और उन्होंने 13 हजार 700 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार रणबीर सिंह को शिकस्त दी थी. इस चुनाव में बीजेपी के सुखविंदर श्योराण महज 33 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में साल 2019 के चुनावों के दौरान कुल 1 लाख 88 हजार वोटर पंजीकृत थे. इनमें से कुल 1 लाख 32 हजार लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2014 में जीते सुखविंदर श्योराण

बाढ़ड़ा विधानसभा सीट के लिए साल 2014 में हुए चुनावों में 39 हजार 139 वोट पाकर बीजेपी के सुखविंदर श्योराण चुनाव जीत गए थे. उन्होंने 5 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस के रणबीर सिंह को शिकस्त दी थी. जबकि इनेलो के रघबीर सिंह महज 30 हजार 388 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. इसी प्रकार 2009 के चुनावों में इनेलो के टिकट पर रघबीर सिंह 34 हजार 280 वोट पाकर जीत गए थे. उन्होंने 709 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी रणबीर सिंह महेंद्र को शिकस्त दी थी. इस चुनाव में हजकां प्रत्याशी रण सिंह महज 24 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.