Facebook को लगा 1400 करोड़ रुपये का झटका, पेटेंट चोरी करने का है मामला
मेटा की फेसबुक लाइव और इंस्टाग्राम लाइव-स्ट्रीमिंग टेक्निक ने वीडियो स्ट्रीमिंग और मैसेजिंग से रिलेटिड दो वोक्सर पेटेंट का गलत इस्तेमाल किया है.
मेटा कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट जज Lee Yeakel के फैसले ने जूरी के फैसले का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि Meta की Facebook Live और Instagram Live-लाइव स्ट्रीमिंग टेक्निक ने वीडियो स्ट्रीमिंग और मैसेजिंग से रिलेटिड दो Voxer पेटेंट का गलत इस्तेमाल किया है. इसके बाद हो सकता है कि मेटा इस फैसले के लिए हायर कोर्ट में अपील कर सकता है. फिलहाल इस फैसले पर मेटा और वोक्सर के रिप्रेजेंटेटिव ने कोई जवाब नही दिया है.
सैन फ्रांसिस्को के वोक्सर के 2020 के मुकदमे में कहा गया है कि इसके रिप्रेजेंटेटिव ने मेटा की पेटेंट टेक्निक का खुलासा किया है जो साल 2012 में फेसबुक था , जब दोनो कंपनियों के बीच संभावित कोलैबरेशन के लिए मिला था. वोक्सर ने कहा कि फेसबुक ने 2013 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मेन फीचर्स से इसे हटा दिया और 2015- 2016 में लॉन्च हुए फेसबुक लाइव और इंस्टाग्राम लाइव में अपनी टेक्निक का गलत इस्तेमाल किया है.
मेटा ने कहा पेटेंट इनवैलिड और नुकसान अनुचित हैं
एक जूरी ने पिछले साल सितंबर में पाया कि मेटा ने दो पेटेंट का गलत इस्तेमाल किया है जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से रिलेटिड वीडियो मैसेजिंग सर्विस का मामला था. इसके लिए रॉयल्टी डैमेज में वोक्सर को 175 मिलियन डॉलर (करीब 1,448 करोड़ रुपये) दिए गए हैं. मेटा ने अदालत से फैसले को बदलने या नया ट्राइल करने के लिए कहा है. मेटा ने इसके लिए कई तर्क दिए जिनमें ये भी शामिल है कि एक रिजनेबल जूरी को इसमें कोई गलत इस्तेमाल नहीं मिल सकता था ये पेटेंट इनवैलिड थे और जो नुकसान बताए गए वो अनुचित थे. मेटा ने यह भी कहा कि वोक्सर के वकील ने इनवैलिड बातें कहीं थी जो मेटा के खिलाफ जूरी का पक्षपाती व्यवहार था.
ये है पूरा मामला
Yeakel ने मेटा के अनुरोधों को मानने से इंकार कर दिया और कहा कि जूरी के फैसले का सपोर्ट करने के लिए उनके पास वैलिड सबूत हैं. जूरी ने बताया है कि Facebook और Instagram के लाइव फीचर्स में उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसे टॉम कैटिस द्वारा को-फाउंडेड कंपनी Voxer ने पेटेंट करवाया था.