ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, वैन ने ट्रक को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, वैन ने ट्रक को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

ओडिशा के केओन्झार में एक वैन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. हाइवे पर खड़े ट्रक में टक्कर लगने के बाद यह हादसा हुआ है. पुलिस ने संभावना जताई है कि कोहरा होने के कारण वैन ड्राइवर ट्रक को नहीं देख पाया. मृतकों में BJD की पूर्व राज्यसभा सांसद रेनूबाला प्रधान के रिश्तेदार भी हैं.

ओडिशा में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसा केओन्झार जिले में हुआ है. बताया जा रहा है कि 20 लोग से भरी एक वैन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार वैन में सवार लोग घटगांव तारिणी मंदिर, दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

हादसे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि जिस दौरान दुर्घटना हुई तब वैन की रफ्तार बहुत तेज थी. आशंका जताते हुए पुलिस ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण संभव है कि ड्राइवर ने ट्रक को नहीं देखा, और हादसा हो गया.

हादसा इतना भयानक हुआ कि वैन पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों में BJD की पूर्व राज्यसभा सांसद रेनूबाला प्रधान के रिश्तेदार भी थे. हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनको घटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिनकी हालत बेहद की खराब हैं उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.