8 डेडलाइन फेल, अब फिर से जगी उम्मीद… 200 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का जुलाई में होगा उद्घाटन

8 डेडलाइन फेल, अब फिर से जगी उम्मीद… 200 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का जुलाई में होगा उद्घाटन

पिछले दो साल भागलपुर जिले का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया. उद्घाटन के लिए अब तक आठ डेडलाइन तय की गईं, लेकिन इन डेडलाइन पर भी इसका उद्घाटन नहीं हुआ. वहीं अब चुनाव संपन्न होने के बाद 20 जुलाई को इसके उद्घाटन की तारीख तय की गई है.

पूर्वी बिहार के लोगों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत केंद्र सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. भागलपुर के बरारी में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन की फाइनल तारीख तय हो गई है. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन 20 जुलाई को किया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों को निर्देशित किया है. ढाई साल से इसके उद्घाटन का इंतजार लोगों को है. अब तक 8 डेडलाइन फेल हो चुकी है.

200 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध हैं. यहां सात विभाग न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, ट्रॉमा वार्ड और जेरिएट्रिक्स विभाग के साथ आईसीयू व ओपीडी सेवा उपलब्ध होगी. प्राथमिकता के तौर पर अभी न्यूरोसर्जरी विभाग और आईसीयू के साथ ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी. अस्पताल में 90 मशीनों को इंस्टॉल किया जाना है. अब तक 45 मशीनें आ चुकी हैं.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह हॉस्पिटल

इनमें से लगभग 25 मशीनों को इनस्टॉल किया गया है. इस अस्पताल के निर्माण से पूर्वी बिहार के कई जिलों और झारखंड के लोगों को सहूलियत होगी. वहीं पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पर भी मरीज का दबाव कम होगा. यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

अस्पताल को बनाने में 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार का लगा

भागलपुर के बरारी में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार का तो 40 प्रतिशत पैसा बिहार सरकार का लगा है. पिछले दो साल से 200 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भवन बनकर पूरी तरह तैयार था. इसमें आठ ऑपरेशन थिएटर बनवाए गए हैं. साथ ही हेलीपैड का भी निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि इमरजेंसी के समय मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा सके.

इसी वर्ष फरवरी महीने की 25 तारीख को उद्घाटन की 8वीं डेडलाइन तय की गई थी और उम्मीद यह जताई गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड में इसका उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई थीं, लेकिन 25 फरवरी की डेडलाइन पर भी इसका उद्घाटन नहीं हो सका.