गुजरात: सूरत में 5 मंजिला इमारत गिरी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर रेस्क्यू टीम
गुजरात के सूरत में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सचिन इलाके में एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.
गुजरात के सूरत में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सचिन इलाके में एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. एक अधिकारी ने बताया की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी. बावजूद इसके 10-15 लोग रहे रहे थे. बिल्डिंग अचानक से गिर गई. एक जोरदार आवाज आई, इसके बाद चारों ओर धूल ही धूल दिख रहा था. मोहल्ले के लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे. मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.
#UPDATE | Gujarat: Chief Fire Officer, Surat, Basant Pareek says, “…The search operation continued throughout the night. Seven dead bodies have been recovered…” https://t.co/HVUp7jB6ro pic.twitter.com/X6ojSZAu1a
— ANI (@ANI) July 7, 2024
इस हादसे के बाद बचाव टीम पूरी रात मलबा हटाती रही. आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के अंदर कुछ और लोग फंस हुए हो सकते हैं. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. वहीं प्रशासन ने मौके पर जुटी भीड़ को वहां से हटा दिया है. शांति और सहयोग की अपील की है. एक अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों से हादसे की जानकारी जुटाई गई है. घायलों से पूछताछ की जा रही है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे की सूचना घरवालों को भेज दी गई है.
रात भर रेस्क्यू अभियान चला
सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक के मुताबिक, रात भर रेस्क्यू अभियान चला है. अभी तक सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम गहलोत ने बताया कि बिल्डिंग में 5 फ्लैट में लोग रह रहे थे. निगम ने नोटिस जारी कर मकान के जर्जर हाल को लेकर मालिक को चेताया था. मौके पर FSL की टीम भी आई है.
इस हादसे पर स्थानीय लोगों ने कहा कि सूरत के अंदर कई ऐसे मकान हैं, जो कि सालों से जर्जर हाल में हैं. ऐसे मकान कभी भी गिर सकते हैं. ऐसे मकानों की लिस्ट बनाई जानी चाहिए. वहीं, ऐसे घरमालिकों भी चाहिए कि समय-समय पर मकान की मरम्मती होती रही. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जाएगी.