Weather Update: अभी और तपेगी दिल्ली, UP में हीटवेव का अलर्ट… जानिए कब तक पहुंचेगा मानसून

Weather Update: अभी और तपेगी दिल्ली, UP में हीटवेव का अलर्ट… जानिए कब तक पहुंचेगा मानसून

दिल्ली, यूपी सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में एक बार फिर से शरीर झुसला देने वाली गर्मी पड़ रही है. दिन में हीटवेव से लोग परेशान हैं. पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अभी 18 जून तक हीटवेव से राहत नहीं मिलने की बात कही है. ऐसे में लोग अब जल्द से जल्द मानसून का इंतजार कर रहे हैं, जिससे इस गर्मी से राहत मिल सके.

हीटवेव का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित राजस्थान में चिलचिलाती धूप निकल रही है. दिन में हीववेट के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. हालात ये हो गए हैं कि लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं. बीते बुधवार को तो दिल्ली-NCR में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा कि अभी 18 जून तक हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं आज यानि गुरुवार को भी दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार, दिल्ली-NCR में गुरुवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. हालांकि कई जगहों पर हीटवेव का प्रकोप देखने को मिल सकता है. दिन में सूरज आसमान से आग उगलेगा. जमीनी सतह पर तेज गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी. इनकी स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तो तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-NCR में 18 जून तक अभी हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

UP के इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और फतेहपुर में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, चंदौली और जौनपुर में भी लू की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में 16 जून तक हीटवेव चल सकती है.

वहीं राज्य के अनेक हिस्सों में लू के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं प्रचंड लू की स्थिति बन सकती है. बीते बुधवार को 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कानपुर यूपी का सबसे गर्म जिला रहा. प्रदेश में अनेक जिलों में चल रही लू को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि आगामी 16 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव होने, बादल छाए रहने और संभावित बारिश के कारण लू की स्थिति में आंशिक कमी आ सकती है.

45 डिग्री सेल्सियस तापमान, आसमान से बरस रही आग

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं होने से लगातार शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. यही वजह है कि गर्मी काफी बढ़ गई है. दिन में तापमान भी करीब 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. आने वाले दिनों में कुछ बादल, दिल्ली-NCR और यूपी में में बादल छा सकते हैं, लेकिन इनकी वजह से गर्मी कम नहीं होगी. अगले चार से पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी. अगले हफ्ते कुछ राहत मिलने की संभावना है. 20 जून के बाद दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी की संभावना दिख रही है.

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बिहार, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में लू की स्थिति बनी रही. अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अभी तक अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. दक्षिणी गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ इलाको में यह पहुंच चुका है, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी हो गई है, जो चिंता का विषय है.

दिल्ली-UP में कब दस्तक देगा मानसून?

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि मानसून 17 जून के बाद फिर से अपनी रफ्तार पकड़ेगा. पूर्वी भारत से होते हुए उत्तर भारत की ओर प्रवेश करेगा. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि अगर रफ्तार ठीक-ठाक रहा तो यह 22 से 23 जून के बीच उत्तर भारत के राज्यो में प्रवेश कर जाएगा. कई जगहों पर प्री मानसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. हालांकि इन गतिविधियों का मतलब ये नहीं कहा जा सकता है कि मानसून दस्तक दे रहा है. मानसून के 27 जून तक देश की राजधानी दिल्ली में आने की संभावना है.