दुनियाभर के शेयर और कमोडिटी बाजारों में क्यों फैली सनसनी? जानिए वजह

दुनियाभर के शेयर और कमोडिटी बाजारों में क्यों फैली सनसनी? जानिए वजह

अंतरराष्ट्रीय बाजार एक बार फिर दम साधकर रूस और यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट देख रहा है. दुनियाभर के शेयर और कमोडिटी बाजार में सनसनी है.

International Market : अंतरराष्ट्रीय बाजार एक बार फिर दम साधकर रूस और यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट देख रहा है. दुनियाभर के शेयर और कमोडिटी बाजार में सनसनी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कीव यात्रा और रूस से राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन का अपने देश के नाम संबोधन. ऐसी आशंकाएं गहरा रही हैं कि कहीं एक बार फिर युद्ध की आग को हवा न मिल जाए. इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में वापसी देखने को मिली.