दिल्ली चुनाव में ब्लैक मनी की नो एंट्री… इलेक्शन कमीशन के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बनाया ये प्लान

दिल्ली चुनाव में ब्लैक मनी की नो एंट्री… इलेक्शन कमीशन के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बनाया ये प्लान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए आयकर विभाग ने टोल-फ्री नंबर और 24x7 मॉनिटरिंग रुम बनाया है. यह पहल बेहिसाब नकदी, बुलियन, और कीमती सामान की संदिग्ध आवाजाही पर नजर रखने के लिए की गई है. कॉल करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दी गई जानकारी का गोपनीयता से निपटारा किया जाएगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से आयकर विभाग ने एक अहम पहल की है. वहीं चुनावों में काले धन की भूमिका को रोकने और चुनाव आयोग को सहयोग देने के लिए विभाग ने टोल-फ्री नंबर सहित 24×7 मॉनिटरिंग रुम बनाया है. यह पहल राजधानी में बेहिसाब नकदी, बुलियन और कीमती सामानों की संदिग्ध आवाजाही पर नजर रखने के लिए की गई है.

आयकर निदेशालय दिल्ली ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं. यह मॉनिटरिंग रुम सिविक सेंटर में स्थापित किया गया है. इसके जरिए नागरिकों को बताया जा रहा है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े किसी भी संदिग्ध नकदी, सर्राफा, या अन्य कीमती सामान की जानकारी आयकर विभाग को दें. विभाग ने इस उद्देश्य के लिए टोल-फ्री नंबर 1800111309 भी जारी कर दिया है.

कॉल करने वाले की पहचान नहीं बताई जाएगी

मॉनिटरिंग रुम पर कॉल करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इसके लिए नागरिकों को नाम या पहचान की जानकारी देने की जरूरत नहीं है. आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल विश्वसनीय और कार्रवाई योग्य जानकारी ही मानी जाएगी. मॉनिटरिंग रुम चुनावी प्रक्रिया के दौरान लगातार सक्रिय रहेगा, जिससे साफ और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अपील

इस कदम के तहत, आयकर विभाग ने दिल्ली के निवासियों से सहयोग की अपील की है. विभाग ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि दी गई जानकारी को पूर्ण गोपनीयता के साथ संभाला जाएगा. यह पहल दिल्ली चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और काले धन के प्रभाव को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

ब्लैक मनी पर लगेगी रोक

आयकर विभाग के इस प्रयास से दिल्ली चुनाव में संभावित काले धन की आवाजाही पर रोक लगाई जा सकेगी. नागरिकों के सक्रिय सहयोग से साफ और निष्पक्ष चुनाव का सपना साकार हो सकता है. विभाग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की भावना को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से प्रासंगिक जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें- अजित पवार के साथ नहीं जाएंगे शरद पवार NCP के मर्जर को करार दिया अफवाह