गुमला: किस बात आया भतीजे को गुस्सा… चाचा-चाची को काट डाला, कर दिए टुकड़े

झारखंड के गुमला में जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने चाचा-चाची की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे के बीच पिछले दो साल से ये जमीनी विवाद चल रहा था.
“जर, जमीन, जोरू…” कहा जाता है कि ये तीनों ऐसी चीजें हैं, जिनके पीछे इंसान कुछ भी कर जाता है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के गुमला से सामने आया है, जहां एक जमीन के लिए एक शख्स ने अपनी चाचा-चाची को कुल्हाड़ी से काट डाला. जमीनी विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने ही चाचा-चाची की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी, जहां कामडारा थाना क्षेत्र के कारीचुवा अंबाटोली गांव में 45 वर्षीय थादियूस कुल्लू अपनी पत्नी सिलविया कुल्लू के साथ अपने घर में बैठा हुआ था. इसी बीच उसका भतीजा अरविंद कुल्लू हाथों में धारदार कुल्हाड़ी लेकर उनके घर के अंदर घुस गया.
इसके बाद वह पिछले दो साल से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर अपने चाचा चाचा को गाली देने लगा. इसी दौरान चाचा से भतीजे अरविंद कुल्लू का मामूली विवाद हो गया. इसी विवाद में भतीजे ने चाचा थादियुस कुल्लू और चाची सिलविया कुल्लू पर एक के बाद एक कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. भतीजे ने चाचा-चाची की उनके गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डबल मर्डर की घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी अरविंद कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया.
दो साल से चल रहा था जमीनी विवाद
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि साल 2023 से ही चाचा और भतीजे के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर कई बार पंचायत में भी बात हुई थी, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल सका. इसी जमीन पर कब्जा करने और जमीन विवाद के चलते ही भतीजे ने चाचा और चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. जमीन विवाद के चलते हत्या करने का ये कोई पहला मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले भी कई घटना इस तरह की घट चुकी हैं.