G20 India : भ्रष्टाचार से ऐसे निपटेगा भारत, मोदी सरकार ने बनाया ये प्लान
वैश्विक भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों को मजबूत करने और भ्रष्टाचार की व्यापक चुनैतियों से निपटने में भारत अहम भूमिका निभाएगा.
G20 India Meeting : भारत की अध्यक्षता के दौरान G20 की पहली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप (ACWG) की बैठक हरियाणा के गुरुग्राम में शुरू हो गई है. ACWG की यह तीन दिवसीय बैठक 1 से 3 मार्च, 2023 तक चलेगी. जबकि G20 प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की बैठक के पहले दिन की शुरुआत योग सत्र के साथ की. केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बैठक में शामिल G20 प्रतिनिधियों का स्वागत किया और मंत्री ने गुरुग्राम में जारी पहली ACWG बैठक के शुभारंभ सत्र को संबोधित किया.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि वैश्विक भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों को मजबूत करने और भ्रष्टाचार की व्यापक चुनैतियों से निपटने में भारत अहम भूमिका निभाएगा. आइए जानते हैं बैठक के दौरान भविष्य में भ्रष्टाचार की चुनौतियों से निपटने के लिए किन हम मुद्दों पर विचार- विमर्श किया जाएगा.
दरअसल भ्रष्टाचार भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर एक अभिशाप है. जो संसाधनों के प्रभावी उपयोग और समग्र शासन को प्रभावित करता है. जबकि भ्रष्टचार हाशिए पर रहने वाले गरीब लोगों को सबसे अधिक प्रभावित करता है. इसलिए भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान गुरुग्राम में चल रही पहली ACWG बैठक में भारत, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति सुनिश्चित करने और अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार-रोधी तंत्र को मजबूत करने पर गहन चर्चा की जा रही है. इसके अलावा बैठक में हिस्सा ले रहे विदेशी प्रतिनिधि भी वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार से निपटने की दिशा में जी20 की प्रतिबद्धताओं को मजबूती देने पर अपने विचार साझा करेंगे.
ACWG मीटिंग में चोरी की संपत्ति की वसूली पर जोर
गौरतलब है कि जब कोई अपराधी देश के अधिकार क्षेत्र से बाहर चले जाते हैं, तो उन्हें पकड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसलिए भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के कारण ACWG की मीटिंग में धन-परिशोधन, संपत्ति की वसूली और लाभकारी स्वामित्व जैसे मुद्दों पर जोर दे रहा है. साथ ही इस दौरान भगोड़े आर्थिक अपराधियों की चोरी की संपत्ति की बरामदगी के बारे में भ्रष्टाचार-रोधी अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ चर्चा की जाएगी. क्योंकि भारत की जी20 अध्यक्षता का उद्देश्य भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों के खिलाफ कार्रवाई व चोरी की संपत्ति की वसूली के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है.
हरियाणवी कला एवं संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी प्रतिनिधि
भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान जी20 की विभिन्न बैठकें देश के कोने-कोने में आयोजित हो रही है. क्यों कि भारत इस दौरान अपनी संस्कृति, कला, ऐतिहासिक विरासत और स्थलों से सभी विदेशी प्रतिनिधियों को परिचित करा रहा है. इसी क्रम में हरियाणा के गुरुग्राम में चल रही जी20 की पहली भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की बैठक के दौरान विदेशी प्रतिनिधि हरियाणवी कला एवं संस्कृति से रूबरू होंगे. इसके अलावा प्रतिनिधि ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति का अनुभव करेंगे.
2010 में हुई थी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की शुरुआत
दरसल भ्रष्टाचार की लड़ाई भविष्य की लड़ाई है इसलिए वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जी20 के तहत एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. तब से ACWG की बैठक में हर साल एक अध्यक्ष देश और एक सह-अध्यक्ष देश होता है. हालांकि भारत की G20 अध्यक्षता में ACWG, 2023 का सह-अध्यक्ष देश इटली है.