काली घटाएं-बूंदाबांदी…दिल्ली में बदला मौसम, UP-MP में गिरेंगे ओले, कश्मीर से लेकर हिमाचल तक भारी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. विभाग ने दिल्ली के लिए 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक के लिए कोहरे, बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है. इस बीच, दिल्ली में आज सुबह मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में काली घटाएं छा गई हैं. साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 दिसंबर को सुबह और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था. दिल्ली में आज 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज हल्की बारिश के साथ आंधी के साथ बिजली चमकेगी और तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही शीतलहर और घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज और कल काफी महत्वपूर्ण है, 27 और 28 दिसंबर को तेज हवाओं यानी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस था.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 26, 2024
नए साल से पहले बारिश का अलर्ट
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार नए साल से पहले राज्य में बारिश, ओलावृष्टि, कोहरा और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. राज्य में 27 दिसंबर को कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा छाएगा. बिहार के कई जिलों में आज मौसम खराब होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों में 27 से 29 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना जताई है. बारिश होने की वजह से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में आने वाले दो दिनों के लिए मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंधी बारिश और ओले गिरने की संभावना है.
कश्मीर में भारी बर्फबारी
कश्मीर में कई स्थानों पर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में ठंड का प्रकोप जारी रहा. घाटी में पारे में गिरावट के कारण जलापूर्ति वाले पाइप में पानी जम गया है. वहीं डल झील सहित कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसकी वजह से नए साल के पहले घाटी में भीषण बर्फबारी होगी.
तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट
पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर गुरुवार को कड़ाके की ठंड जारी रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी. इसके अलावा राजस्थान भी भीषण ठंड की चपेट में है. राज्य में आज बारिश होने की भी संभावना है.