Lal Chowk Vidhan Sabha Seat 2024 Live Results: जेकेएनसी आगे, जानें लाइव अपडेट्स
Lal Chowk Vidhan Sabha Seat 2024 Live Results: लाल चौक का नाम मास्को के रेड स्क्वॉयर के नाम पर रखा गया है. इस चौक की खास पहचान घंटाघर है. बदलते दौर में यह चौक व्यावसायिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बन गया है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग घुमने आते हैं. कभी यह इलाका भी आतंक की कई बड़ी घटनाओं का गवाह रहा है.
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों का उत्साह देखने के बाद अब यही उत्साह विधानसभा चुनाव में भी दिखा. इस चुनाव में भी 64 फीसदी वोट डाले गए. धारा 370 के खात्मे के बाद घाटी में अब अमन और चैन बरकरार है. लंबे इंतजार के बाद विधानसभा चुनाव के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है . राजधानी श्रीनगर में चुनाव को लेकर गहमागहमी रही. यहां की लाल चौक सीट जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शामिल की गई नई सीटों में से एक है.
Live Updates:
10:00 AM: जेकेएनसी के शेख अहसन अहमद 1314 मतों से आगे चल रहे हैं.
9: 25 AM: वोटों की गितनी जारी है और एनसी आगे चल रही है.
9:00 AM: मतों की गिनती जारी है और कुछ ही समय में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
8:16 AM: मतगणना शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे.
लाल चौक विधानसभा सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के एहसान परदेसी, जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के जुऐब युसूफ मीर और भारतीय जनता पार्टी के इंजीनियर एजाज हुसैन के बीच मुख्य मुकाबला है. चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन कर लिया, जिस वजह से यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में आई.
ये भी पढ़े – गुरेज सीट पर कौन चल रहा आगे, जानें अपडेट्स
मास्को के रेड स्क्वॉयर के नाम पर लाल चौक
लाल चौक का नाम मास्को के रेड स्क्वॉयर के नाम पर रखा गया है. इस चौक की खास पहचान घंटाघर है. बदलते दौर में यह चौक व्यावसायिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बन गया है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग घुमने आते हैं. कभी यह इलाका भी आतंक की कई बड़ी घटनाओं का गवाह रहा है. 1990 के दशक की शुरुआत में क्षेत्र में आतंकवाद भड़क उठा. तब इसी लाल चौक का इस्तेमाल कई नारों और भाषणों के लिए किया जाता रहा था. हिंसा के उस दौर में अलगाववादी नेता आम लोगों को भड़काने के लिए लाल चौक पर ही बुलाया करते थे. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने साल 1992 में एकता यात्रा निकालते हुए लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. तब नरेंद्र मोदी भी यात्रा में शामिल हुए थे.
जम्मू-कश्मीर में साल 2022 में परिसीमन के बाद कुछ नई सीटों को विधानसभा में शामिल किया गया. इसमें राजधानी श्रीनगर की लाल चौक सीट भी शामिल है. यहां पर दूसरे चरण में चुनाव कराया गया. दूसरे चरण में लाल चौक समेत 26 सीटों पर वोट डाले गए. श्रीनगर समेत 6 जिलों की 26 सीटों पर इस चरण में वोटिंग की गई.
श्रीनगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों में से एक सीट है. अप्रैल और मई में कराए गए आम चुनाव में यहां जोरदार वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में श्रीनगर संसदीय सीट पर 38 फीसदी से अधिक वोट डाले गए, जो कि साल 1996 के चुनाव के बाद से यहां पर सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत रहा था. 1996 में 41 फीसदी वोट पड़े थे.
संसदीय चुनाव में श्रीनगर सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने 53 फीसदी अधित वोट हासिल करते हुए 188,416 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी. चुनाव में रुहुल्लाह मेहदी को 356,866 वोट मिले थे तो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी वाहिद उर रहमान पारा को 168,450 वोट मिले थे. श्रीनगर संसदीय सीट पर चुनाव मैदान में 24 उम्मीदवार उतरे थे जिसमें अकेले 16 निर्दलीय प्रत्याशी थे.
लोकसभा चुनाव के करीब 3 महीने बाद अब विधानसभा चुनाव कराए गए. प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज घाटी में बेहतरीन चुनावी फिजा दिखी. चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हो गया. हालांकि कुछ सीटों पर तालमेल नहीं हुआ और दोनों ही दल वहां से दोस्ताना मुकाबला कर रहे हैं. जबकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरे.