संसद सेंधमारी कांडः दिल्ली पुलिस ने सीन रिक्रिएट के लिए मांगी इजाजत; पकड़ से बचने के लिए सिग्नल पर चैट करते थे आरोपी
संसद सेंधमारी मामले में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ 7 स्मोक कैन लेकर आए थे. साथ ही आरोपियों ने गूगल पर संसद भवन के आसपास का एरिया सर्च किया था. आरोपियों ने वीडियो से आसपास में इलाकों के बारे में बहुत सारी चीजों को देखा और समझा था.
संसद में सेंधमारी मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी जांच तेज कर दी है. मामले में गिरफ्तार लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने लोकसभा सचिवालय से संसद भवन में घटना का रिक्रिएशन करने और जांच करने की इजाजत मांगी है. वहीं इस मामले में जल्द सांसद प्रताप सिन्हा के बयान दर्ज हो सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए संसद भवन में क्राइम सीन रिक्रिएशन करवाना चाहती है, और इसके लिए पुलिस ने संसद सचिवालय से की अनुमति मांगी है. घटनास्थल पर जांच के लिए सीन रिक्रिएशन का काम संसद सचिवालय से जवाब आने के बाद ही हो पाएगा. इस बीच मुख्य आरोपी ललित जब महेश के साथ थाने में सरेंडर करने पहुंचा था, तब उसके पास अपना मोबाइल फोन नहीं था. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने अपना फोन जयपुर के रास्ते में कहीं फेंक दिया था.
प्लान से पहले गूगल पर सर्च
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ एक या दो नहीं बल्कि 7 स्मोक कैन लेकर पहुंचे थे. साथ ही आरोपियों ने गूगल पर संसद भवन के आसपास का एरिया सर्च किया था. आरोपियों ने वीडियो से आसपास में इलाकों के बारे में बहुत सारी चीजों को देखा और समझा था. इसमें संसद की सुरक्षा के पुराने वीडियो भी शामिल हैं.
सूत्र बताते हैं कि आरोपियों ने इस प्लान की भनक किसी को न लगे, इसके लिए भी उन्होंने गूगल पर काफी सर्च किया था. आरोपियों ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए सेफ चैट्स किस तरह से की जाती है उसे भी सर्च किया. यही वजह है कि ये सभी आरोपी सिग्नल एप के जरिए बात करते थे ताकि पकड़े न जाएं. इन आरोपियों का सबसे बड़ा मकसद मीडिया में अपना प्रभाव साबित करना था. इसलिए उन्होंने संसद सत्र के दौरान में घुसने की योजना तैयार की थी.
इसे भी पढ़ें — मास्टरमाइंड ललित झा ने 4 मोबाइल जलाए, सबूत मिटाए स्मोक कांड पर सबसे बड़ा खुलासा
सांसद सिम्हा का दर्ज होगा बयान
दूसरी ओर, संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में सांसद प्रताप सिम्हा के बयान जल्द दर्ज कराए जा सकते हैं. स्पेशल सेल ने सांसद सिम्हा से पूछताछ के लिए भी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी. सांसद सिम्हा के नाम पर ही आरोपियों के विजिटर पास जारी हुए थे. वह कर्नाटक के मैसूर से सांसद हैं. सांसद के निजी सहायक से भी पूछताछ होगी.
साथ ही दिल्ली पुलिस कल देर रात ललित झा समेत कुछ अन्य आरोपियों को जांच के लिए दिल्ली से बाहर लेकर निकली. इसी तरह एक अन्य आरोपी नीलम को कुछ देर पहले दोबारा NFC, SPl सेल के ऑफिस ले लाया गया है. हो सकता है कि पुलिस यहां से आज नीलम को लेकर हरियाणा के सिरसा और जींद भी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें — संसद में सेंधमारी मामले में DG लेवल पर जांच शुरू, सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ से भी हो रही पूछताछ