Mahakumbh 2025: क्या खास है महाकुंभ में नाथ संप्रदाय के अखाड़े में, जिससे ताल्लुक रखते हैं CM योगी?

Mahakumbh 2025: क्या खास है महाकुंभ में नाथ संप्रदाय के अखाड़े में, जिससे ताल्लुक रखते हैं CM योगी?

नाथ संप्रदाय का अखाड़ा महाकुंभ का ऐसा अकेला अखाड़ा है, जो शाही स्नान नहीं करता है. नाथ अखाड़े के साधु-संत बताते हैं कि शाही स्नान में स्नान करने के विवाद को देखते हुए उनके अखाड़े ने कुंभ में शाही स्नान करना बंद कर दिया. आइए जानते हैं क्या है खास सीएम योगी के इस अखाड़े में...

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ का आकर्षण यहां आयोजन के समय बसने वाले अखाड़े हैं. महाकुंभ में सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के अलावा एक और VVIP अखाड़ा भी बस रहा है. यह अखाड़ा ताल्लुक रखता है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से. महाकुंभ के सेक्टर-18 में ओल्ड जीटी मार्ग पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाथ अखाड़ा बन रहा है. अखाड़े में योगी आदित्यनाथ खुद भी आएंगे और अपनी कैबिनेट को भी यहां लाएंगे.

प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के वैभव से अलग कुंभ क्षेत्र में एक और VVIP अखाड़ा है नाथ अखाड़ा. नाथ संप्रदाय से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ताल्लुक रखते हैं. महाकुंभ के सेक्टर-18 में ओल्ड जीटी मार्ग पर तैयार हो रहे इस अखाड़े की बसावट का काम दिन-रात हो रहा है. नाथ अखाड़ा 600×400 के रकबे में बसाया जा रहा है.

चार विशाल वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर लगाए गए

अखाड़े के अंदर चार विशाल वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर लग गए हैं, जिसमें अलग-अलग गतिविधियां होंगी. अखाड़े की व्यवस्था देख रहे साधु-संत बताते हैं कि एक हैंगर में नाथ संप्रदाय के संतों के प्रवचन होंगे. दूसरे हैंगर में संप्रदाय के अनुयायियों को जगह दी जाएगी. तीसरे हैंगर में विशाल रसोई बन रही है. चौथे और अंतिम हैंगर में सीएम योगी खुद आएंगे और उनका मंत्रिमंडल भी यहां मौजूद रह सकता है.

शाही स्नान नहीं करेगा नाथ संप्रदाय अखाड़ा

महाकुंभ आने वाले सभी साधु-संतों की सबसे बड़ी चाहत होती है शाही स्नान में स्नान करने की. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में तो पहले स्नान करने के विवाद में हजारों साधु मारे भी जा चुके हैं. शाही स्नान में स्नान करने की इस चकाचौंध से नाथ संप्रदाय ने अपने आप को अलग रख रखा है. अखाड़े के साधु-संत बताते हैं कि नाथ संप्रदाय के लिए उसकी साधना सर्वोपरि है. इसलिए वह वैभव और शाही स्नान में स्नान की परंपरा से अपने को अलग रखते हैं.