Windows 11 से मिलेगी MacBook को टक्कर, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Windows 11 से मिलेगी MacBook को टक्कर, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Windows 11 Update: लेटेस्ट अपडेट में सर्च फंक्शन के टास्कबार में AI-powered Bing, टच ऑप्टिमाइज्ड टास्कबार, बेहतर टीम्स इंटीग्रेशन, नए विजेट्स आदि जैसी कई सर्विसेज शामिल हैं.

Windows 11 Update: माइक्रोसॉफ्ट ने एक्साइटिंग नए फीचर्स के साथ Windows 11 अपडेट का ऐलान किया है. यूजर इस अपडेट को मैनुअली डाउनलोड कर सकते हैं. इस अपडेट को आने वाले कुछ दिनों में सिक्योरिटी अपडेट के साथ शुरू किया जाएगा. Windows 11 के लॉन्च होने के बाद से ये एक मेजर अपडेट है. लेटेस्ट अपडेट में सर्च फंक्शन के टास्कबार में AI-powered Bing, टच ऑप्टिमाइज्ड टास्कबार, बेहतर टीम्स इंटीग्रेशन, नए विजेट्स आदि जैसी कई सर्विसेज शामिल हैं. आज हम आपको Windows 11 की लेटेस्ट अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी यहां बताएंगे.

Microsoft ने ऐलान किया है कि नई सर्विस लेटेस्ट Windows 11 अपडेट के साथ यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी. अपडेट चेक करने के लिए यूजर्स सेटिंग्स में जाकर विंडोज अपडेट के ऑप्शन पर जाएं इसके बाद अपडेट चेक पर नेविगेट कर सकते हैं. ध्यान दें कि कुछ ऐप्स को Microsoft Store से मैनुअल अपडेट की जरूरत हो सकती है. इन ऐप्स को अपडेट करने के लिए यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ऐप को एक्सेस कर सकते हैं और लाइब्रेरी सेक्शन में जा सकते हैं.

Windows 11 update: New features

  1. Microsoft ने विंडोज 11 में टास्कबार में एक सर्च फंक्शन ऐड किया है, जिससे यूजर्स सिस्टम सेटिंग्स या वेब रिजल्ट को सर्च कर सकते हैं.
  2. नए अपडेट में एआई लैस बिंग को सर्च फंक्शन में शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स पहले की तुलना में फास्ट और सही से जवाब पा सकते हैं.
  3. कंपनी ने Bing, Edge और Skype, में एआई-पावर्ड फीचर्स पेश किए हैं जिसमें यूजर्स ChatGPT की तरह कन्वर्सेशन तरीके से जवाब सर्च कर सकते हैं.
  4. चैटजीपीटी चैटबॉट के विपरीत, बिंग एआई अपने सोर्सेज के लिए सिटेशन्स प्रदान करता है. अपकमिंग विंडोज 11 अपडेट इस फीचर को टास्कबार पर सर्च फंक्शन में शामिल करेगा लेकिन केवल उन यूजर्स के लिए जिनके पास बिंग एआई का ऐक्सेस है.
  5. Microsoft एक नई सर्विस भी शुरू कर रहा है जो iPhone यूजर्स को अपने डेटा को डायरेक्ट Windows PC पर एक्सेस करने में केपेबल बनाता है.
  6. IOS के लिए अपडेटेड फोन लिंक यूजर्स को अपने iPhone को अपने विंडोज पीसी से लिंक करने की अनुमति देता है. जिससे उन्हें अपने कंप्यूटर पर कॉल करने या टेक्स्ट मैसेज को चेक करने की अनुमति मिलती है जो उनके iPhone के साथ सिंक होते हैं. फीचर को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है.
  7. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास अपने विंडोज 11 डिवाइस पर फोन लिंक ऐप होना चाहिए.
  8. ऐप iPhone यूजर्स के लिए एक नया प्रॉम्प्ट पेश करेगा जो Android ऑप्शन के साथ होगा.
  9. जरूरी परमिशन देने के बाद आईफोन यूजर्स को सिंकिंग प्रोसेस शुरू करने के लिए एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा.
  10. ध्यान दें कि ये सर्विस शुरुआत में केवल Windows Insider program (beta) पर यूजर्स के लिए होगा. सभी यूजर्स के लिए फिलहाल इसकी शुरूआत नहीं की गई है.

यह भी पढें: बुरी खबर: Airtel यूजर्स की जेब पर होगा वार, जानें कब से महंगे होंगे रीचार्ज प्लान्स

यह भी पढें: सिर्फ 395 रुपये में 84 दिन चलेगा Jio का ये सबसे सस्ता प्लान, जानें बेनिफिट्स