प्रिय ग्राहक, इस लिंक को न करें क्लिक, RBI भी दे चुका है चेतावनी

प्रिय ग्राहक, इस लिंक को न करें क्लिक, RBI भी दे चुका है चेतावनी

RBI ने बैकों को एक स्पेशल निर्देश जारी किया इसमें कहा गया कि बैंक साइबर सिक्योरिटी को लेकर एक ठोस प्लान दें. साथ ही सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी CBDC को बढ़ावा दे.

आप सोच रहे होंगे कि मैं आपको ऐसा क्यों कह रहा हूं कि इस लिंक को क्लिक न करें. दरअसल यहां इस लिंक की बात नही कही जा रही है. यहां बात हो रही है बैकिंग सिस्टम में दिन ब दिन बढते ऑनलाइन फ्रॉड की. आपके मोबाइल पर भी कई बार ऐसे मैसेज आते होंगे कि अपना नंबर अपडेट करने के लिए या अपना खाता अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. हम उस मैसेज के लिंक की बात कर हैं और यही बात भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की भी कहती है. सेंट्रल बैंक समय- समय पर ग्राहकों को फिशिंग के लिए सावधान करता रहा है.

देश में एक बड़ी तादाद है जो आज भी इस तरह के फिशिंग लिंक्स की शिकार हो जाती है और बैठे बिठाए अपना नुकसान करा बैठती है. देश में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग अटैक्स अब बैकिंग सिस्टम में अपनी पैठ बना चुका है, इसलिए RBI को बार बार गाइडलाइन जारी करना पड़ता है.

एक साथ 40 ग्राहक हुए शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी हाल ही में एक ही बैंक के 40 अलग अलग ग्राहक एक ही लिंक के जरिए फिशिंग नेटवर्क के शिकार हो चुके हैं. इस तरह के फ्रॉड कई बार सामने आए है, लेकिन बैकिंग सिस्टम में सेंधमारी के बाद अब इन नेटर्वक्स के लिए ग्राहकों का पैसा उड़ाना आम बात हो गई है. इसी का नतीजा हुआ कि इन ठगों ने एक साथ 40 लोगों को अपना शिकार बना डाला.

RBI की ये है चेतावनी

साइबर सिक्योरिटी को दरुस्त करने के लिए RBI ने साल 2015 में पब्लिक एडवायजरी जारी की थी. इसके बाद भी मामले में कमी न होता देख साल 2022 में इसे लेकर चेतावनी दी. RBI ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि एसएमएस, इस्टेंट मैसेजिंग, फोन कॉल्स, OTP फ्रॉड जैसे कुछ तगड़े हथियार हैं जिनके जरिए ये नेटवर्क बड़ी आसानी से लोगों का खाता खाली कर रहा है, इसलिए इनसे सावधान रहें. कैसे कम होगा ठगी का मायाजाल

दरअसल RBI की तमाम कोशिशों की बाद भी ठगी का ये मायाजाल पूरी तरह से खत्म नहीं हो रहा है. इसलिए पिछले महीने RBI ने बैकों को एक स्पेशल निर्देश जारी किया इसमें कहा गया कि बैंक साइबर सिक्योरिटी को लेकर एक ठोस प्लान दें. साथ ही सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी CBDC को बढ़ावा दे.