3 दिन बाद… बारिश-तेज हवाएं, दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; इन राज्यों का क्या है हाल?

3 दिन बाद… बारिश-तेज हवाएं, दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी; इन राज्यों का क्या है हाल?

देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कहीं बारिश तो बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. साथ ही कई राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 से 3 दिन से बाद दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.

देश के कई हिस्सों में फरवरी के महीने में ही मार्च जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. वहीं, अगले 4 दिनों के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. दिल्ली-NCR में फिलहाल 2 से 3 दिनों कोई भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की संभावना नजर आ रही है.

25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है. 26 फरवरी से 01 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी हुई है और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

कब होगी दिल्ली में बारिश?

इन प्रणालियों के प्रभाव और उनके संगम की संभावना के कारण आने वाले दिनों में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 27-28 फरवरी और 1 मार्च को बारिश की संभावना है. इस बारिश से दिल्ली के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जाएगा.

न्यूनतम तापमान

अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. अगले 4-5 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.

अधिकतम तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. अगले 4-5 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

तटीय क्षेत्र में चल सकती है तेज हवाएं

बिहार, ओडिशा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. 24 फरवरी को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम एवं मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा तथा तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर गरज के बारिश की संभावना है. मन्नार की खाड़ी एवं सीमावर्ती कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिणी तमिलनाडु तट के साथ-साथ, दक्षिणी अंडमान सागर में हवाएं 35 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.

बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है और अंडमान और निकोबार के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा संभावना है.