41 डिग्री पारा, सूखी पड़ी टंकी, दम तोड़ते हैंडपंप… हीटवेव में एक-एक बूंद पानी को तरस रहे बालोद वासी
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तापमान जहां 41-42 डिग्री पर पहुंच गया है, तो वहीं भीषण गर्मी के चलते इन दिनों जलस्तर गिर चुका है. गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम मोहंदीपाठ के ग्रामीण नल-जल योजना के अंतर्गत आने वाले पानी की सप्लाई करने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे. सरपंच सुशीला देवांगन के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुचे ग्रामीणों ने समस्या का जल्द निराकरण करने के लिए कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तापमान जहां 41-42 डिग्री पर पहुंच गया है, तो वहीं भीषण गर्मी के चलते इन दिनों जलस्तर गिर चुका है. ज्यादातर हैंडपंपो ने दम तोड़ दिया है. इनमें पानी की एक बूंद भी नहीं निकल रही. जिले के कई गांव के इलाकों में खासकर वनांचल और आदिवासी इलाकों में पानी को लेकर ग्रामीण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि जिन गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण हुआ है. यहां की टंकी शो पीस बनकर रह गई हैं.
टंकी का निर्माण तो हो चुका हैं लेकिन नल-जल योजना के अंतर्गत पाईपलाईन अभी नहीं बिछी है और अगर नल की पाईपलाईन बिछ गई है तो नल से पानी नहीं आ रहा. कई गांवों में पानी की टंकी के निर्माण आज तक अधूरे हैं. कई गांव में जल जीवन मिशन का बंटाधार हुआ पड़ा है. तो कुछ गांव में पानी टंकी निर्माण का काम ठेकेदारों ने छोड़ दिया है.
जल्द समस्या हल करने की दी गई चेतावनी
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है. जहां गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम मोहंदीपाठ के ग्रामीण नल-जल योजना के अंतर्गत आने वाले पानी की सप्लाई करने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे. तीन हजार की जनसंख्या वाला गांव एक तालाब पर निर्भर है. आलम यह है कि ग्रामीण पीने का पानी भी इस तालाब से पीने मजबूर हो रहे हैं. सरपंच सुशीला देवांगन के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुचे ग्रामीणों ने समस्या का जल्द निराकरण करने के लिए कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पानी की समस्या से एक हफ्ते के अंदर निजात दिलाने की मांग की है. उनका कहना है की अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह चक्काजाम करेंगे.
ऊंचाई होने के कारण टंकी में पानी नहीं भर पाता
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से अपर कलेक्टर को बताया कि मोहंदीपाठ क्षेत्र के 7 गांवों में घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचानें के लिए खरखरा नदी से पानी खुरसुनी पानी टंकी तक लाया जाता है. खुरसुनी से पानी सफाई कर सात गांवों में पहुंचाया जाता है. नदी में पानी की उपलब्धता के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है, जिससे गांव के लोग बहुत परेशान हैं. गुंडरदेही पीएचई विभाग के एसडीओ से कई बार शिकायत करने के बाद भी गांव के निवासियों को पानी नहीं मिल रहा हैं.
ग्रामीणों ने सुझाया रास्ता
इससे ग्रामीण जनता बहुत परेशान है. हफ्ते भर में निराकरण नहीं होने पर गांव के ग्रामीण चक्का जाम करने की बाते कर रहे हैं. पानी की टंकी के ऊपर होने के कारण टंकी में पानी नहीं भर पाता है. वहीं ग्रामीणों ने पानी की टंकी में पानी भरने के लिए टंकी के पास एक टैंक निर्माण कर मोटर से टंकी में पानी चढ़ाने की व्यवस्था करने या सीधा सप्लाई लाईन में जोड़ देने की मांग की है, जिससे गांव के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके.