शादी करिए कार-जमीन पाइए…ऑफर सुन मन ललचाया, सज-धज कर दूल्हे राजा पहुंचे; लोकेशन देख फफक-फफक कर रोए

शादी करिए कार-जमीन पाइए…ऑफर सुन मन ललचाया, सज-धज कर दूल्हे राजा पहुंचे; लोकेशन देख फफक-फफक कर रोए

कानपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के नाम पर एक पिता-पुत्र ने 35 लोगों से लाखों रुपये ठगे. आरोपियों ने शादी में भाग लेने वालों को सुंदर लड़कियों की फोटो वाट्सऐप पर भेजी और शादी में शामिल होने का लालच दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

कानपुर में एक अनोखा ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक पिता-पुत्र ने शादी के नाम पर 35 लोगों से लाखों रुपये ठगे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पिता-पुत्र ने लोगों को झांसा दिया कि यदि वे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे तो उन्हें 11 हजार रुपये में शादी, 21 हजार रुपये में बाइक, 51 हजार रुपये में कार और 50 गज़ का प्लॉट मिलेगा. जब लोग विवाह के आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था और कोई आयोजन नहीं हुआ था.

यह ठगी फतेहपुर के ललौली थानाक्षेत्र के मड़फा गांव के निवासी ओम प्रकाश और उनके परिवार के साथ हुई. ओम प्रकाश की बहन की सहेली रोशनी ने उनकी मुलाकात गुजैनी के धर्मेंद्र और उनके बेटे अमन से कराई थी. धर्मेंद्र ने ओम प्रकाश को बताया कि 26 दिसंबर को मोतीझील में सामूहिक विवाह और सगाई का आयोजन होने जा रहा है.

शादी में मिलने वाले उपहारों का झांसा

धर्मेंद्र और उनके बेटे अमन ने ओम प्रकाश के बेटे उमाकांत, बृजेश और हरियाणा निवासी नंदलाल से 11-11 हजार रुपये की रसीद कटवाकर शादी की तैयारी करने को कहा. उन्होंने इस योजना के तहत शादी और विवाह उपहारों के बारे में बात की. कुछ अन्य लोग भी इस झांसे में आए और उन्होंने 51 हजार रुपये की रसीद कटवाई, यह सोचकर कि उन्हें कार और प्लॉट मिलेगा.

आयोजन स्थल पर सन्नाटा

26 दिसंबर को उमाकांत और उनके परिवार के लोग मोतीझील पहुंचे, लेकिन वहां न तो कोई टेंट था, न ही आयोजन स्थल पर कोई लोग दिखे. वे बार-बार धर्मेंद्र और अमन से संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था. इसके बाद उमाकांत मायूस हो गया और रोने लगा. उसने रतनलाल नगर चौकी में पुलिस को सूचना दी .

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में करीब 35 लोग ठगे गए हैं और हर एक के साथ करीब 11 हजार रुपये की ठगी हुई है. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

आरोपियों का धोखाधड़ी का तरीका

आरोपियों ने शादी में भाग लेने वालों को सुंदर लड़कियों की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी और शादी में शामिल होने का लालच दिया. साथ ही सरकारी मदद का झांसा भी दिया. उमाकांत ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद 11 हजार की रसीद कटवाई और दो अन्य परिचितों से भी रकम ली.

यह पूरा मामला इस बात का प्रमाण है कि ठगी के जाल में फंसकर लोगों की उम्मीदें और सपने टूट जाते हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन इस धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों के लिए यह एक बड़ा सबक है कि ऐसे योजनाओं से बचकर रहना चाहिए.