India Mock Drill LIVE: मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट में क्या करना है, क्या नहीं? इस अधिकारी ने बताया

India Pak War Mock Drill LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के बदले की तैयारियों से पाकिस्तान घबराया हुआ है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर प्रचंड प्रहार करने के लिए भारत की तैयारियां तेज हैं. इस बीच बुधवार को देश के 295 जिलों में मॉक ड्रिल होगी. इसके जरिए लोगों को सिविल डिफेंस को लेकर तैयार रहने के तरीके बताए जाएंगे.
LIVE NEWS & UPDATES
-
चंडीगढ़ में 4 बजे होगी मॉक ड्रिल
चंडीगढ़ में कल 4 बजे मॉक ड्रिल होगी. इसको लेकर डीसी निशांत यादव ने बताया कि सिंपल मॉक ड्रिल 4 बजे होगी. 7.20 बजे ब्लैकआउट का रिहर्सल होगा. 7.30 बजे सायरन बजेगा जो कि 10 मिनट तक बजेगा. इस दौरान लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और घर पर ही रहें. अगर बाहर हैं तो गाड़ी साइड में लगाकर लाइट बंद करें. मार्केट वाले भी इसको फॉलो करें. 7 बजकर 40 मिनट पर चीजें नॉर्मल हो जाएंगी. इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. एडवाइजरी चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी.
-
सांसदों को बीजेपी का निर्देश
बीजेपी संसदीय दल ने अपने सभी सांसदों को कल होने वाली मॉक ड्रिल में एक आम नागरिक की तरह हिस्सा लेने का निर्देश दिया है. बीजेपी के विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों को भी इसी तरह से निर्देश दिया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि सभी सांसदों से अनुरोध है कि इस ड्रिल में आम नागरिक के नाते भाग लें और प्रशासन को पूरी मदद करें. सभी प्रदेश अध्यक्ष जिलों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉल पर तैयारी की सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे.
-
पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में भी होगी मॉक ड्रिल
महाराष्ट्र में 16 जगहों पर मॉक ड्रिल होगी. इसमें पुणे का पिंपरी चिंचवड़ भी है. यह शहर रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जाता है. मुंबई की ओर से शहर में प्रवेश करने पर देहू छावनी और पुणे की ओर से प्रवेश करने पर खड़की छावनी आती है. साथ ही यह शहर हिंजवड़ी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध आईटी हब का भी हिस्सा है. इन्हीं कारणों से पिंपरी चिंचवड़ को मॉक ड्रिल के लिए चुना गया है.
-
मेजर जनरल योगेंद्र सिंह ने क्या कहा?
मुंबई में होने वाली मॉक ड्रिल के संबंध में मेजर जनरल योगेंद्र सिंह (एडीजी एनसीसी-महाराष्ट्र) ने कहा, ये ट्रेनिंग हम एक दिन नहीं करते, ये ट्रेनिंग हम हर साल करते हैं. पूरे महाराष्ट्र में ग्राउंड जीरो पर हमारे 7 ग्रुप्स के तहत ये ट्रेनिंग देते हैं. इसमे साइबर ट्रेनिंग, रॉकेट ट्रेनिंग, ड्रिल और अन्य ट्रेनिंग शामिल हैं. चाहे प्राकृतिक आपदा हो या युद्ध जैसी स्थिति हो, हम एनसीसी के बच्चों को इसके लिए तैयार रखते हैं.
-
बिहार में 6 जगह मॉक ड्रिल की तैयारी
7 मई को बिहार में 6 जगह मॉक ड्रिल होगी. इसमें पटना, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया शामिल है. मॉक ड्रिल में दो तरह के अभ्यास होंगे. हवाई हमले की स्थिति में सायरन बजाकर लोगों को कैसे अलर्ट किया जाए ताकि वह सुरक्षित रह सकें, इसकी तैयारी को लेकर आम नागरिकों को अभ्यास कराया जाएगा. सूर्यास्त के बाद हमले की स्थिति में ब्लैकआउट कर कैसे बचाव किया जाएगा, इसे लेकर भी अभ्यास होगा.
-
रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने क्या कहा?
रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने कहा, मॉक ड्रिल बहुत अहम होती है. आतंकी घटना हुई ऐसे वक्त में तो बहुत ज्यादा अहम है. इसके साथ-साथ जनता को जागरूक करने का यही मकसद होता है कि सब को तैयार किया जाए. बॉर्डर पर सेना आपकी हिफाजत के लिए तैनात है लेकिन शहर में आपके लिए खुद को तैयार करना होगा. इसके लिए मॉक ड्रिल जरूरी है.
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने दो टूक कहा है कि इस हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा. हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं, जिससे पाकिस्तान घबराया और बौखलाया हुआ है. इस बीच 7 मई को देश के 295 जिलों में हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल होगी. इसका मकसद नागरिकों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग देना है. मॉक ड्रिल में सायरन टेस्ट, ब्लैकआउट मैनेजमेंट का अभ्यास शामिल है. सरकार का लक्ष्य देश को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संभावित खतरों से निपटने की क्षमता बढ़ाना है. इससे पहले 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय इतने बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल हुई थी. मॉक ड्रिल से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें
Published On - May 06,2025 4:33 PM