पहलगाम हमला: NIA को जांच, आतंकियों के घर ध्वस्त, हिरासत में सैकड़ों लोग, 60 ठिकानों पर छापेमारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. वहीं हमले की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है. बता दें, पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसकी जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े टीआरएफ ने ली है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद सरकार आतंकियों और उनके आकाओं को नेस्तनाबूद करने की तैयारी शुरू कर चुकी है. पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लेने के बाद अब इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है. इसके अलावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे समेत छह आतंकियों के घर जमींदोज किए जा चुके हैं.
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए. इस हमले को 2019 के पुलवामा अटैक के बाद कश्मीर घाटी में हुआ सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है.
कश्मीर में हिरासत में सैकड़ों लोग
दरअसल पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया, ठिकानों पर छापेमारी की गई और पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकी मददगारों को हिरासत में लिया गया. इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की गई है.
60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों में लगभग छह आतंकवादियों या उनके मददगारों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर में आतंक समर्थित तंत्र को ध्वस्त करने के लिए शनिवार को 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई.
इसके साथ अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने सतर्कता बढ़ा दी है और लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले में मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित की गई हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
सुराग हासिल करने की कोशिश
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों के तंत्र को खत्म करने के अपने अथक प्रयासों में श्रीनगर पुलिस ने यूएपीए के तहत दर्ज मामलों में शामिल ओजीडब्ल्यू और आतंकवादी सहयोगियों के आवासों पर शहर भर में तलाशी ली. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार तलाशी ली गई है.
सीजफायर उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और भारतीय सैनिकों ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक सूत्र ने कहा, 25-26 अप्रैल की रात कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने सीजफायर उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया.
पाकिस्तान के व्यापार पर चोट
पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले के बाद अब भारत के साथ व्यापार रुकने से पाकिस्तान में दवा की जरूरतों को लेकर दिक्कत की संभावना बढ़ गई है. जिसको लेकर पाकिस्तान के औषधि विनियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने आकस्मिक योजनाएं तैयार करनी शुरू कर दी हैं. वर्तमान में, पाकिस्तान अपने दवाओं के लिये कच्चे माल के 30 से 40 प्रतिशत के लिए भारत पर निर्भर है. इसकी कमी की वजह से दवाओं की गंभीर कमी हो सकती है.
पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द
भारत ने 24 अप्रैल को 27 अप्रैल (आज) से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की थी और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपने देश लौटने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वीजा रद्द करने का निर्णय हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा पर लागू नहीं होगा और उनके वीजा वैध रहेंगे. नई दिल्ली ने 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में नागरिकों पर हुए सबसे जघन्य आतंकवादी हमले के सीमापार संबंधों पर जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की भी घोषणा की.
आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार बरामद
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त करते हुए बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. मुश्ताकाबाद मच्छिल के सेदोरी नाला वन क्षेत्र में ठिकाने से पांच एके-47, आठ मैगजीन, एक-एक पिस्टल और मैगजीन, एके-47 की 660 गोलियां और एम4 गोला-बारूद की 50 गोलियां शामिल हैं.
दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करें : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ बैठक की और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राजधानी में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन न हो. पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजय अरोड़ा ने गृह मंत्रालय में अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी. बैठक में अमित शाह ने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि दिल्ली में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से न रह रहा हो.