अब काशी हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा… वाराणसी में बोले पीएम मोदी

अब काशी हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा… वाराणसी में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शंकरा आय अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा. पीएम ने कहा कि काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है. काशी अब बड़े हेल्थकेयर हब के रूप में उभर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां, उन्होंने शंकरा आय अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के अनेकों लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा. ये अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा. यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है. ये अस्पताल, यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है.

पीएम मोदी ने कहा कि काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है. अब काशी, यूपी के, पूर्वाचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है. काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है. अब काशी, यूपी के, पूर्वाचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है.

‘इस पावन महीने में काशी आना पुण्य अनुभूति का अवसर’

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है. यहां अपने काशीवासी तो हैं ही, संतजनों और परोपकारियों का भी संग है. इससे सुखद संयोग और क्या हो सकता है. अभी मुझे परमपूज्य शंकराचार्य जी के दर्शन का, प्रसाद पाने का और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज आरोग्य से जुड़ी भारत की रणनीति के पांच स्तंभ हैं. इसमें पहला स्तंभ प्रिवेंटिव हेल्थकेयर यानी बीमारी से होने से पहले का बचाव है. दूसरा समय पर बीमारी की जांच, तीसरा मुफ्त और सस्ता इलाज, सत्ती दवाएं हैं. चौथा छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना और पांचवां है स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलोजी का विस्तार करना है.

आरोग्य से जुड़ी भारत की रणनीति के पांच स्तंभ हैं

  • प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, यानी बीमारी होने से पहले का बचाव.
  • समय पर बीमारी की जांच.
  • मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं.
  • छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना.
  • स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार.

6700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम मोदी ने सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें 23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी शामिल रहा. इन परियोजनाओं में 3,200 करोड़ रुपए से अधिक की 16 विकास परियोजनाएं वाराणसी के लिए हैं.

प्रधानमंत्री ने लगभग 2870 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार, नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबद्ध कार्यों की आधारशिला भी रखी.